16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना साहिब में शिक्षा-रोजगार के मुद्दे पर तीखी बहस, जानें स्वास्थ्य समस्या पर क्या बोल गए नेताजी

Bihar Election Express: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की तरफ से रविवार को लगाए गए चौपाल कार्यक्रम में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया, जब मंच पर बैठे नेताओं ने जनता के सवालों का जवाब संतोषजनक नहीं दे पा रहे थे. इस दौरान शिक्षा-रोजगार के मुद्दे पर नेताओं और जनता के बीच तीखी बहस शुरू हो गयी.

Bihar Election Express: पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के खाजेकलां घाट पर रविवार को प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस चौपाल लगाया गया. इस चौपाल कार्यक्रम के मंच पर एनडीए और महागठबंधन के नेता मौजूद रहे. इन नेताओं की उपस्थिति में लोगों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मुद्दे उठाये, जिसमें एक भवन में चल रहे तीन से चार विद्यालय, बालिकाओं के लिए दीदारगंज से मालसलामी के बीच उच्च विद्यालय व कॉलेज की कमी के साथ, सदर अस्पताल का दर्जा पाये श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में मरीजों का बेहतर उपचार व्यवस्था, लघु व कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने और जलजमाव से लेकर हर मुद्दे पर अपनी बात रखी.

पटना साहिब को बनाया गया मेडिकल हब

विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव अपने भेजे गये संदेश में कहा है कि पहाड़ी मध्य विद्यालय को उत्क्रमित कर उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिलाया गया है. मंगल तालाब के विकास का कार्य 24 करोड़ से कराया गया. 50 से अधिक सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ. धार्मिक स्थलों के विकास में 50 करोड़ रुपये की लगभग राशि खर्च हुई. स्वास्थ्य की दृष्टि से मेडिकल हब पटना साहिब में बना है.

जनता मूल भूत सुविधाओं से वंचित

माले से रामनारायण सिंह ने कहा कि पटना साहिब की जनता मूल भूत सुविधाओं से वंचित है. जनसंख्या के अनुपात में विद्यालय नहीं है. एक भवन में तीन तीन विद्यालय संचालित होता है. कल कारखाना नहीं है. ह हाजिरी बंद हो गयी है. सरकार का शस्त्र बुलडोजर बन गया है.

सरकार ने खोला खजाना

भाजपा के पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता पटना साहिब में विकास के लिए वर्षों से लंबित योजना भी साकार होने लगी है. सड़कों का जाल बिछ गया. सरकार ने पटना साहिब के विकास के लिए खजाना खोल दिया है.

Also Read: तेजप्रताप यादव ने उम्मीदवारों की घोषणा की बताई तारीख, बोले- जनशक्ति जनता दल पूरी तैयारी के साथ मैदान में

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel