16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

prakaash parv 2025: रेलवे का सबसे बड़ा तोहफा! पटना साहिब में रुकेंगी 19 जोड़ी लंबी दूरी की ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

prakaash parv 2025: श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाश पर्व को लेकर पटना पूरी तरह तैयारियों में जुटा है. दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु पहुंचने वाले हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस बार एक बड़ा कदम उठाया है, जिससे यात्रियों को राहत मिल सके.

prakaash parv 2025: प्रकाश पर्व के दौरान पटना साहिब आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने 19 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2026 तक 19 जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का विशेष ठहराव देने का निर्णय लिया है. इस अवधि में पटना साहिब स्टेशन पर भीड़ बढ़ने की संभावना है, इसलिए ट्रेन संचालन और प्लेटफॉर्म प्रबंधन को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. दूसरी ओर, प्रबंधक कमेटी भी लंगर, आवास और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लगातार बैठकें कर रही है.

पटना साहिब में 19 जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी- रेलवे का विशेष इंतजाम

रेल मंत्रालय के निर्देश पर पूर्व मध्य रेलवे ने प्रकाश पर्व को देखते हुए ट्रेनें रोकने का निर्णय लिया है. यह निर्णय उन लाखों श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है, जो हर साल तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना आते हैं. इस सूची में हावड़ा, नई दिल्ली, मुंबई, गुवाहाटी, पुरी, अजमेर, ओखा, मैसूर और आनंद विहार समेत कई महत्वपूर्ण रूटों की ट्रेनें शामिल हैं. इनमें आसनसोल–मुंबई, रक्सौल–लोकमान्य तिलक, राजगीर–वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस, हावड़ा–प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस, शालीमार–पटना दूरंतो, पुरी–पटना बैद्यनाथधाम, ओखा–गुवाहाटी द्वारिका, सूरत–भागलपुर सुपरफास्ट, भागलपुर–आनंद विहार गरीबरथ, दरभंगा–मैसूर बागमती, हावड़ा–देहरादून उपासना, कोलकाता–उदयपुर अनन्या और जयनगर–आनंद विहार गरीब रथ जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं.

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त RPF तैनाती, एंट्री-एग्जिट रूट में बदलाव और स्टेशन पर अनाउंसमेंट की व्यवस्था मजबूत की जा रही है.

प्रकाश पर्व की तैयारियों में जुटी प्रबंधक कमेटी

तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना सिटी में 25 से 27 दिसंबर तक मुख्य कार्यक्रम आयोजित होना है. इसे लेकर मंगलवार को प्रबंधक कमेटी ने बैठक की जिसमें अध्यक्ष जगजीत सिंह सोही, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह और अन्य पदाधिकारियों ने तैयारी की समीक्षा की.

बैठक में देश-विदेश से आने वाली संगत के लिए रिहाइश, लंगर, चिकित्सा, सुरक्षा, पार्किंग और मार्ग व्यवस्था पर चर्चा हुई. भीड़ को देखते हुए यह भी संभावना जताई गई कि श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए सरकारी स्कूलों का उपयोग किया जा सकता है.

अध्यक्ष ने बताया कि सरकार की ओर से जो सहयोग मिलता है, उसकी प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है. कमेटी का लक्ष्य है कि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो, चाहे वह पहली बार पटना आ रहा हो या हर वर्ष आने वाला प्रवासी सिख समुदाय का सदस्य हो.

पटना साहिब स्टेशन पर बढ़ेगी रौनक, स्थानीय व्यापार को भी उम्मीद

साल में एक बार होने वाला प्रकाश पर्व न सिर्फ धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका प्रभाव स्थानीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता है. होटल, धर्मशालाएं, ई-रिक्शा चालकों और छोटे व्यापारियों को इससे बड़ी उम्मीद रहती है.

इस बार ट्रेन ठहराव बढ़ने के कारण पटना साहिब स्टेशन के आसपास के इलाकों मालसलामी, चौक, दिल्ली घाट और हरमंदिर साहिब मार्ग में यात्रियों की आवाजाही बढ़ने की संभावना है. स्थानीय दुकानें और लंगर सेवाएं तैयारियों में जुट चुकी हैं और इलाके में सफाई एवं ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर भी तेजी से काम किया जा रहा है.

लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना

प्रबंधक कमेटी का अनुमान है कि इस बार संगतों की संख्या पिछले वर्षों से अधिक होगी. देश-विदेश से प्रवासी सिख समुदाय बड़ी संख्या में पहुंचता है. रेलवे के निर्णय से यात्रियों को मुख्य स्टेशन से दूर ना उतरना पड़ेगा और वे सीधे पटना साहिब के नजदीक उतरकर आसानी से तख्त साहिब पहुंच सकेंगे.

Also Read: Patna Metro Update : पटना मेट्रो में बन रहे 6 आइलैंड प्लेटफॉर्म! 2 नए स्टेशन दिसंबर में होंगे चालू

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर. लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया में पीएच.डी. . वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel