16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: भाजपा की जीत का दर 88 प्रतिशत, कम मतों के अंतर से जीतनेवाले भी सबसे अधिक

Bihar News: भाजपा ने पिछले पांच चुनावों में चार बार जीत चुकी सहरसा सीट गंवा दी. भाजपा के हिंदूवादी नेता माने जाने वाले हरिभूषण ठाकुर बचौल को बिस्फी में राजद के आसिफ अहमद ने 8,107 वोटों से हरा दिया.

Bihar News: अनुज शर्मा, पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने के बावजूद भाजपा को 12 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. इनमें तीन सीटों पर तो भाजपा बहुत मामूली अंतर से हार गयी.रामगढ़ में सिर्फ 30 वोट. फारबिसगंज में 178 और ढाका में 221 वोट का अंतर रहा. अब हारी हुई सीटों को लेकर भाजपा में इस पर मंथन शुरू हो गया है. 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा की 101 सीटों पर भाजपा चुनाव लड़ी. 89 सीटें जीत कर वह सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी. उसकी जीत दर 88% रही. लेकिन, 12 सीटों पर हार मिली. इनमें से चार सीटों पर हार का अंतर एक हजार से भी कम था.

10 सीटों पर हार का अंतर 10 हजार से भी कम

10 सीटों पर हार का अंतर 10 हजार से कम रहा. जिन जिलों में पार्टी हारी है, वहां के जिला अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष को रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है. यह रिपोर्ट बूथवार तैयार कर भेजी जानी है, ताकि बीते चुनाव से उसकी तुलना कर यह पता लगाया जा सके कि इतनी तैयारी और बूथ प्रबंधन के बाद भी वोट कम क्यों मिले? बीते चुनाव में जिन बूथों पर वोट कम मिले थे, तो वहां भाजपा मजबूत क्यों नहीं हो सकी? पार्टी हाइकमान इसके लिए जवाबदेही तय करने के मूड में है. वह मामूली अंतर वाली हार को संगठन स्तर पर हुई चूक के रूप में देख रहा है.

12 में से चार सीमांचल, दो सीटें मिथिला-कोसी में गंवायीं

सीमांचल में भाजपा को सबसे ज्यादा झटका लगा. यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम ने पांच सीटें जीतीं. भाजपा ने इस इलाके में चार सीटें यहां पर गंवा दीं. अररिया जिले के फारबिसगंज में भाजपा के विद्यासागर केशरी कांग्रेस के मनोज बिश्वास से सिर्फ 221 वोटों से हार गये हैं. किशनगंज में कांग्रेस के कमरुल होदा ने भाजपा की स्वीटी कुमारी को 12,794 वोटों से हराया. पूर्णिया जिले की बायसी सीट भी हार गयी है.

भाजपा की सबसे बड़ी हार

किशनगंज के कोचाधामन में भाजपा की बीणा देवी को एआइएमआइम के सरवर आलम ने 37,002 वोटों से हराया. भाजपा के लिए इस चुनाव की यह सबसे बड़ी हार है. मिथिला-कोसी में भाजपा को दो सीटों पर हार का सामना करना पड़ा. पिछले पांच चुनावों में चार बार जीत चुकी सहरसा सीट गंवा दी. वहीं, पार्टी के हिंदूवादी नेता माने जाने वाले हरिभूषण ठाकुर बचौल को बिस्फी में राजद के आसिफ अहमद ने 8,107 वोटों से हरा दिया.

सीट-हारे-कुल वोट-अंतर

1.रामगढ़-अशोक सिंह-72679-30
2.ढाका-पवन जायसवाल-112549-178
3.फारबिसगंज-विद्यासागर केसरी-119893-221
4.चनपटिया-उमाकांत सिंह-86936-602
5.सहरसा-आलोक रंजन-112998-2038
6.गोह-रणविजय सिंह-89583-4041
7.वारिसलिगंज-अरुणा देवी-90290-7543
8.बिस्फी-हरिभूषण ठाकुर-92644-8107
9.किशनगंज-स्वीटी सिंह-76875-12794
10.राघोपुर-सतीश यादव-104065-14532
11.बायसी-विनोद कुमार-65515-27251
12.कोचाधामन-वीणा देवी-44858-37002

Also Read: Bihar News: कैबिनेट की बैठक के बाद नीतीश कुमार देंगे इस्तीफा, जानें क्या है नयी सरकार के गठन की प्रक्रिया

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने के लिए प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel