Ravishankar Prasad on B. Sudershan Reddy: उपराष्ट्रपति पद के चुनाव से एक दिन पहले भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी सहित अन्य मसलों पर प्रतिक्रिया दी. रविशंकर प्रसाद ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लोकतंत्र की मजबूती से जोड़ा और कहा कि 9 सितंबर को वोटिंग है. NDA के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पित हैं. विपक्ष का चेहरा विवादास्पद है.
बी. सुदर्शन रेड्डी के लालू यादव से मुलाकात को पर साधा निशाना
रविशंकर प्रसाद ने रेड्डी की राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात को निशाना बनाते हुए इसे ‘पाखंड’ बताया और कहा कि रेड्डी ने वोट अपील में ‘देश की आत्मा बचाने’ का जिक्र किया. लेकिन, चारा घोटाले में दोषी लालू से मिलना उनकी नैतिकता पर सवाल खड़ा करता है. आप किस तरह के रिटायर्ड जज हैं, जो भ्रष्टाचार के अपराधी से वोट मांगने जाते हैं?
चारा घोटाले पर कही ये बात
रविशंकर प्रसाद ने चारा घोटाले की याद दिलाई और कहा कि पटना हाईकोर्ट ने CBI जांच का आदेश दिया और सुप्रीम कोर्ट ने निष्कर्ष तक पहुंचने के निर्देश दिए. सजा भुगतने वाले व्यक्ति से मिलना विपक्ष की सत्तालोलुपता को दिखाता है.
सलवा जुडूम फैसले पर कही ये बात
उन्होंने रेड्डी के 2011 के सलवा जुडूम फैसले पर सवाल उठाते हुए इसे ‘न्यायिक आदेश कम, वामपंथी भाषण ज्यादा’ करार दिया और कहा कि यह फैसला निश्चित तौर पर माओवाद को बढ़ावा देता लगता है. अगर यह न आता तो नक्सलवाद 2020 तक खत्म हो जाता. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा सभी जजों का सम्मान करती है, लेकिन चुनावी मैदान में बड़े बयान देने पर सवाल उठना लाजिमी है.
मल्लिकार्जुन खड़गे पर साधा निशाना
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा और कहा कि कलबुर्गी में बाढ़ प्रभावित एक किसान के साथ खड़गे का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद बढ़ा. किसान ने अपनी चार एकड़ फसल बर्बाद होने का दर्द बताया, तो खड़गे ने कहा, “आप यहां क्यों आए? दिखावा क्यों? आपकी चार एकड़ गई, मेरी 40 एकड़.”
Also read: रविशंकर प्रसाद का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार, बोले- तेजस्वी यादव की इतनी हिम्मत तक नहीं है
सत्ता के दरवाजे से अपमानित हुआ किसान: रविशंकर प्रसाद
उन्होंने कहा कि गरीब किसान सत्ता के दरवाजे पर आया, लेकिन अपमानित हुआ. राहुल गांधी को याद दिलाता हूं कि सार्वजनिक जीवन में ब्रेक नहीं होता. कर्नाटक-पंजाब में राहुल को जाना चाहिए था. कलबुर्गी में बाढ़ से चित्तापुर क्षेत्र प्रभावित है, जहां कागिना नदी उफान पर है. किसानों ने बाढ़ प्रभावित इलाका घोषित करने और राहत पैकेज की मांग की है.

