ePaper

RJD में आने के लिए लगी है NDA नेताओं की होड़, JDU विधायक संजीव कुमार के राजद में आने पर बोले तेजस्वी

3 Oct, 2025 8:07 pm
विज्ञापन
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

RJD: जनता दल यूनाइटेड के विधायक संजीव कुमार ने आज राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने उनका महागठबंधन में स्वागत करते हुए दावा किया कि बहुता सारे BJP और JDU के मौजूद विधायक राजद में शामिल होना चाहते हैं. समय आने पर सबके नाम का खुलासा होगा.

विज्ञापन

RJD के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को NDA पर जोरदार हमला बोला. मौका था जेडीयू विधायक डॉ. संजीव कुमार के राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने का. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए तेजस्वी को खगड़िया पहुंचना था. लेकिन खराब मौसम की वजह से तेजस्वी वहां नहीं पहुंच पाए. हालांकि उन्होंने ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या और भी NDA के नेता चुनाव से पहले RJD में शामिल होंगे. इस पर तेजस्वी ने कहा कि वो लोग तो लाइन में खड़े हैं. जैसे-जैसे सबकुछ तय होगा, आप लोगों को सूचित कर दिया जाएगा. इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है, सबके सामने खुलासा होगा.

जल्द होगा सीटों का बंटवारा: तेजस्वी 

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर तेजस्वी ने कहा कि जल्द ही सहमति बन जाएगी. महागठबंधन में सीटों का बंटवारा बहुत जल्दी हो जाएगा और इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं आएगी. उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हालिया घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी का एकमात्र एजेंडा अफवाह फैलाना, झूठ फैलाना, नफरत फैलाना और दंगा-फसाद करना है, यही चाल और चरित्र है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम मोदी पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी की युवाओं से प्रस्तावित वर्चुअल मीटिंग को लेकर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि काम कब करेंगे? ‘मन की बात’, ‘दिल की बात’ और ‘चुनाव की बात’ ही करेंगे. जब चुनाव आता है तो बातें करते हैं, चुनाव खत्म होता है तो कोई बात नहीं करते. बेरोजगारी सबसे ज्यादा बिहार में है, लेकिन उस पर कभी एक शब्द भी नहीं कहा.

इसे भी पढ़ें: संजीव कुमार ने थामा तेजस्वी का हाथ, JDU से लंबे समय से चल रहे थे नाराज, क्या इस विधानसभा का बदलेगा समीकरण

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें