21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पैदा हुए हैं नरेंद्र मोदी”, राहुल-तेजस्वी को केंद्रीय मंत्री ने बताया खतरनाक

बिहार: बिहार के बेगूसराय से सांसद और मोदी कैबिनेट में मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएम मोदी को अवतारी पुरुष बताया है. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पैदा हुए हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश के लिए खतरनाक बताया.

बिहार: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी अवतारी पुरुष हैं. वो दुनिया में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पैदा हुए हैं. साथ ही उन्होंने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर आरोप लगाया कि ये दोनों नेता देश में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं. ये दोनों नेता देश के लिए खतरनाक हैं.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

अवतारी पुरुष हैं नरेंद्र मोदी: गिरिराज सिंह 

पत्रकारों से बात करते हुए सिंह ने कहा कि बिहार के विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी निरंतर लगे हुए हैं. ये लोग (राहुल-तेजस्वी) नरेंद्र मोदी के बराबर होना चाहते हैं. लेकिन नरेंद्र मोदी कर्मवीर प्रधानमंत्री हैं और अवतारी पुरुष हैं. वो दुनिया में भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए पैदा हुए हैं.

लेह हिंसा के लिए राहुल गांधी ने लोगों को भड़काया: गिरिराज 

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि लेह में जो हिंसा भड़की है. उसके लिए नेता प्रतिपक्ष ने वहां के लोगों को भड़काया. राजद भी बिहार में इस तरह का मुद्दा उठाकर बिहार की भोली भाली जनता को ऐसा करने के लिए उकसा रही है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘आई लव मोहम्मद’ के पीछे खड़े हैं राहुल-तेजस्वी: गिरिराज सिंह 

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ‘आई लव मोहम्मद’ के पीछे खड़े हैं. इन लोगों को भारत और बिहार का विकास नहीं दिख रहा है. यह लोग सत्ता के लिए भारत में लोगों को लड़वाने में लगे हुए हैं.  

इसे भी पढ़ें: दशहरा से पहले मुंगेर में बड़ा बवाल, आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, इलाका छावनी में तब्दील

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel