Murder In Mokama: बिहार में चुनाव के बीच हिंसा का बड़ा मामला सामने आया है. पटना जिला के मोकामा में दुलारचंद यादव की चुनावी हिंसा के दौरान हत्या कर दी गई. दुलारचंद यादव इस क्षेत्र में अच्छा प्रभाव रखते थे और उन्हें कभी लालू यादव का करीबी माना जाता था. इस घटना के बाद बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है.
केंद्र-राज्य सरकार को ठहराया जिम्मेदार
विपक्ष के नेता और महागठबंधन के CM फेस तेजस्वी यादव ने इस हत्या को लेकर सीधे तौर पर राज्य और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. चुनावी सभा से लौटते वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार के सुशासन को कटघरे में खड़ा किया.
मोकामा हिंसा पर सरकार की भूमिका संदिग्ध
तेजस्वी यादव ने कहा कि लोकतंत्र और चुनाव में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए, फिर भी बिहार में आचार संहिता लागू होने के बावजूद लोग खुलेआम बंदूक-गोली लेकर घूम रहे हैं. उन्होंने साफ तौर पर मोकामा के बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का नाम लिए बिना उनकी रिहाई को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया, क्योंकि आरोप लग रहा है कि यह हत्या चुनावी रंजिश का नतीजा है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, ‘बिहार में दो सौ राउंड गोली चल जाती है, कोई कार्रवाई नहीं होती. आज दुलारचंद जी को मार दिया गया. यह सुशासन कैसा है?’
दुलारचंद यादव की हत्या पर PM मोदी को भी घेरा
तेजस्वी यादव ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी रैलियों में 30 साल पहले के बिहार यानी जंगलराज की बात करते हैं, लेकिन उन्हें देखना चाहिए कि आज 30 मिनट पहले क्या हुआ. तेजस्वी ने जानकारी दी कि मोकामा की घटना के अलावा, आज ही सीवान में एक ASI की हत्या कर दी गई. यह सब उस दिन हुआ जब PM मोदी खुद सीवान और मुजफ्फरपुर में जनसभाएं कर रहे थे और अपने भाषणों में RJD पर तीखा हमला बोल रहे थे.
सत्ता की बौखलाहट में की जा रही है हिंसा- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि मोकामा की यह हत्या सत्तारूढ़ दल की हार की बौखलाहट का नतीजा है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए पूछा कि वे कौन लोग हैं, जो अपराधियों की मदद कर रहे हैं. तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी बीते हुए समय पर सवाल उठाते हैं, तो उन्हें आज की हिंसा और बढ़ते अपराध को भी देखना चाहिए.
Also Read: जानिए कौन थे दुलारचंद यादव, जिनकी हत्या से दहला बिहार का सियासी गलियारा

