Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा में हुई हत्या के बाद भारत निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई करते हुए तीन पदाधिकारियों के तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर का आदेश शनिवार को जारी कर दिया है. साथ ही ग्रामीण एसपी को भी हटाने की अनुशंसा की है. उनके स्थान पर नये एसपी, ग्रामीण की तैनाती होगी. इसके लिए पदाधिकारियों के नाम का पैनल रविवार दोपहर तक मांगा गया है.
ECI ने आदेश में क्या कहा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार को भेजे आदेश में आयोग ने कहा है कि आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर तत्काल प्रभाव से मोकामा के बिहार प्रशासनिक सेवा के एसडीओ, बाढ़ चंदन कुमार, एसडीपीओ, बाढ़-1 राकेश कुमार और एसडीपीओ, बाढ़-2 अभिषेक कुमार को तत्काल स्थानांतरित किया जाये. उनके स्थान पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के पटना नगर निगम के अपर आयुक्त आशिष कुमार को एसडीओ, बाढ़ का प्रभार सौंपा गया है.
इसके अलावा एसडीपीओ, बाढ-1 के पद पर सीआइडी के डीएसपी आनंद कुमार को जबकि एसडीपीओ-2 बाढ़ के पद पर पटना में पदस्थापित एंटी टेरोरिस्ट दस्ता के डीएसपी आयुष श्रीवास्तव को जिम्मेवारी दी गयी है. आयोग ने वहां से हटाये गये पदाधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई आरंभ करने का भी निर्देश दिया है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तत्काल भेजा जाये अधिकारियों का पैनल
बाढ़-2 अभिषेक सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का भी आदेश दिया है. आयोग ने आगे निर्देश दिया है कि विक्रम सिहाग, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पटना का भी स्थानांतरण किया जा सकता है. उनके स्थान पर किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति के लिए अधिकारियों का एक पैनल तत्काल आयोग को भेजा जाये. आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट दो नवंबर (रविवार) को दोपहर 12 बजे तक प्रस्तुत की जाये.
इसे भी पढ़ें: पांच साल, नौ सरकारें, बिहार की सियासत में अस्थिरता का वो दौर, हर कुछ महीनों में बदलती रही सत्ता की तस्वीर

