Anant Singh: मोकामा के चर्चित विधायक अनंत सिंह जेल से रिहा होने के बाद लगातार सुर्खियों में हैं. बाहर आते ही उन्होंने सबसे पहले 2025 में मोकामा सीट से खुद चुनाव लड़ने का ऐलान किया. इसके साथ ही उन्होंने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे मोकामा से चुनाव लड़ेंगे तो उनकी जमानत जब्त कर देंगे. अब अनंत सिंह ने अपने ही गढ़ की मौजूदा विधायक और पत्नी नीलम देवी पर भी निशाना साधा है. उनका कहना है कि नीलम देवी ने काम नहीं किया और जनता से नहीं मिली जुली.
पत्नी नीलम पर क्या बोले
मीडिया से बातचीत में जब पत्नी को दोबारा चुनाव लड़ाने के सवाल पर पूछा गया तो अनंत सिंह ने साफ कहा, “नहीं, बढ़िया काम नहीं किया. गुस्सा नहीं है, लेकिन जनता से मेल-जोल नहीं रखा.” पत्नी के खिलाफ बोलने पर सवाल करने पर उन्होंने कहा, “पत्नी रहे खचरी तो उसका कहें शुद्धा. कोई खचर है तो शुद्धा कहें.” घर लौटने पर पत्नी के नाराज होने की बात पर भी उन्होंने जवाब दिया, “जो कहा है, वाजिब कहा है.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
लगातार जीतते आए हैं अनंत सिंह
अनंत सिंह दो दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. इस साल जनवरी में मोकामा के पचमहला इलाके में गोलीबारी के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था. 5 अगस्त को पटना हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दी.
अनंत सिंह 2005 से 2020 तक लगातार पांच बार मोकामा विधानसभा सीट से जीते. 2022 में एके-47 मामले में सजा होने के बाद उनकी विधायकी समाप्त हो गई. इसके बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी नीलम देवी राजद के टिकट पर विधायक बनीं. 2019 में भी अनंत सिंह ने नीलम को कांग्रेस के टिकट पर मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़वाया था, लेकिन वह ललन सिंह से हार गई थीं.
इसे भी पढ़ें: जून 2026 तक पूरा हो जायेगा मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन, मुंगेर, खगड़िया और भागलपुर को मिलेगी शानदार कनेक्टिविटी
फिर से चुनावी मैदान में उतरने को तैयार
जनवरी 2024 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एनडीए में लौटने के दौरान नीलम देवी ने राजद छोड़कर सरकार का समर्थन किया. अगस्त 2024 में अनंत सिंह एके-47 मामले में बरी हो गए, लेकिन जनवरी 2025 में पचमहला गोलीकांड में फिर जेल जाना पड़ा. अब जमानत पर बाहर आकर वे एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

