16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“वे मेरे कौन हैं…” जिस महिला की तस्वीर वाली टी-शर्ट राहुल और प्रियंका गांधी पहने, उसने लगाए गंभीर आरोप

Bihar SIR News: सिवान के मिंता देवी का की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर संसद के बाहर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने बिहार में चल रहे SIR का विरोध किया. मामले में मिंता देवी के बयान ने नया ट्विस्ट ला दिया है. आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ? 

Bihar SIR Protest News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चल रहे चुनाव आयोग के मतदाता सूची पुनरीक्षण का विपक्ष जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस दौरान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं ने मंगलवार को सिवान के मिंता देवी की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनी जिसपर लिखा था ‘मैं भी मिंता’. विपक्ष के सभी नेताओं ने ये टी-शर्ट पहनकर सदन के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. अब इस प्रदर्शन के बाद मिंता देवी के बयान ने सबको चौंका दिया है.

मिंता देवी ने क्या कहा ? 

बिहार के सीवान में, मिंता देवी ने कहा, “मुझे इस बारे में 2-4 दिन पहले पता चला. वे (विपक्षी सांसद) मेरे कौन हैं? प्रियंका गांधी या राहुल गांधी मेरे कौन हैं? उन्हें मेरी तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनने का अधिकार किसने दिया? मुझे लगता है कि (सूची में) कुछ गड़बड़ियां हैं. मुझे (प्रशासन से) किसी का फोन नहीं आया. वे मेरी उम्र को लेकर मेरे शुभचिंतक क्यों बन रहे हैं? ऐसा नहीं होना चाहिए, मैं ऐसा नहीं चाहती. मैं चाहती हूं कि मेरी जानकारी सही की जाए. जिसने भी ये जानकारी दर्ज की, क्या उन्होंने आंखें बंद करके ऐसा किया? अगर सरकार की नजर में मैं 124 साल की हूं, तो वे मुझे वृद्धावस्था पेंशन क्यों नहीं दे रहे हैं? मेरे आधार कार्ड में मेरी जन्मतिथि 15-07-1990 दर्ज है.”

क्या है पूरा मामला ? 

दरअसल, मिंता देवी की सही जन्मतिथि 1990 है, लेकिन वोटर लिस्ट में इसे 1900 दर्ज कर दिया गया, जिसके कारण उनकी उम्र 124 साल दिखाई दे रही है. मिंता देवी, सीवान के अरजानीपुर गांव निवासी धनंजय सिंह की पत्नी हैं. उनका नाम पहली बार वोटर लिस्ट में जोड़ा गया है और दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 94 की सूची में 526वें क्रमांक पर दर्ज है. इसके अलावा, मकान संख्या की जगह पति का नाम लिखा गया है.

Also read: बाप-बेटे की जोड़ी ने बनाया मढ़ौरा को RJD का गढ़, 1995 से 2025 तक राय परिवार की जीत की कहानी

मिंता के ससुर ने BLO पर लगाए आरोप 

इस मामले में अब तक चुनाव आयोग की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. वहीं, मिंता देवी के ससुर तेज बहादुर सिंह का कहना है कि यह पूरी तरह से BLO की लापरवाही है, क्योंकि बिना घर आए ही उन्होंने फॉर्म भर दिया.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel