22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशांत किशोर के सभी आरोप राजनीतिक, आधारहीन और तथ्यहीन, पीके पर बरसे मंगल पांडेय

Prashant Kishor: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने प्रशांत किशोर के आरोपों को राजनीतिक और तथ्यहीन बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी को दुनिया भर में सम्मान मिला है और यह ताकत जनता ने दी है.

Prashant Kishor: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर पर हमला बोला. कैमूर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के हालिया बयान पूरी तरह राजनीतिक हैं. इनमें न तो कोई आधार है और न ही कोई तथ्य. बस लोगों को भ्रमित करने की कोशिश हो रही है. मंगल पांडेय ने कहा कि प्रशांत किशोर सिर्फ राजनीतिक फायदा लेने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं.

चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज

प्रशांत किशोर ने हाल ही में मोदी सरकार की योजनाओं पर सवाल उठाए थे. इस पर पहले भी बिहार भाजपा के नेता प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी पलटवार किया है. बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. प्रशांत किशोर कुछ दिनों के अंतराल पर बीजेपी, जदयू और राजद नेता पर खुलासा करने का दावा करते हैं.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले थे पीके

प्रशांत किशोर ने बीते शुक्रवार को दावा किया था, “मंगल पांडेय की पत्नी उर्मिला पांडेय के अकाउंट में 2 करोड़ 12 लाख रुपए साल 2019-20 के दौरान जमा हुआ, ये बताएं कि अगर आपके पास इतना पैसा था तो दिलीप जायसवाल से कर्ज क्यों लिए? मंगल पांडेय ने कहा था कि उन्होंने दिल्ली में फ्लैट खरीदने के लिए अपने पिताजी से 25 लाख का कर्ज लिया था. हमारा सवाल है कि फिर आपकी पत्नी के अकाउंट में यह रकम कैसे आ गई? कहीं से आई भी तो आपने इसे घोषित क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा कि मंगल पांडे अगर इसका जवाब नहीं देते हैं तो हम बतायेंगे कि किस किस अकाउंट से यह रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.”

इसे भी पढ़ें: INSIDE STORY 2 पढ़कर जान जाएंगे एक-एक बात! क्‍यों आहत होकर रोहिणी सिंगापुर लौटीं और प्राइवेट कर दिया ‘X’ अकाउंट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel