ePaper

Bihar Election 2025: छठ के बाद बिहार में गरमाएगी सियासत, इस दिन घोषणापत्र जारी करेगा महागठबंधन

23 Oct, 2025 9:47 pm
विज्ञापन
File Photo

File Photo

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने अपने चुनाव अभियान को तेज करने की तैयारी कर ली है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महागठबंधन छठ के बाद पटना में अपना संयुक्त घोषणापत्र जारी करेगा.

विज्ञापन

Bihar Election 2025: महागठबंधन 28 अक्टूबर को पटना में संयुक्त घोषणा पत्र जारी करेगा. इसके साथ ही महागठबंधन के नेता अपने चुनावी प्रचार को धार देने के लिए पूरी ताकत के साथ जमीन पर नजर आने वाले है. राहुल गांधी-तेजस्वी यादव करेंगे साझा रैलियां करेंगे और छठ बाद प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी बिहार में चुनाव प्रचार करेंगे.

घोषणा पत्र जारी करने के बाद शुरू होगा चुनावी अभियान

 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन ने अपने चुनाव अभियान को तेज करने की तैयारी कर ली है. ये अलग बात है कि विधानसभा चुनाव से महज 14 दिन पहले महागठबंधन की पार्टियां आज एक मंच पर नजर आईं. मगर अब महागठबंधन की ओर से चुनावी घोषणा पत्र के एलान के बाद अपना चुनावी अभियान तेज करेगा.

28 अक्टूबर को जारी होगा घोषणा पत्र

महागठबंधन की ओर से 28 अक्टूबर को पटना में अपना संयुक्त घोषणा पत्र जारी करेगा. इस बात की जानकारी है कि इसी दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संयुक्त रूप से चुनावी रैलियों की शुरुआत भी करेंगे. पहले चरण के मतदान से पहले दोनों नेता संयुक्त सभाएं करेंगे. ताकि वोटरों के मन का खोया विश्‍वास जीता जा सके.

छठ के बाद बढ़ेगी चुनावी तपिश

छठ पूजा के बाद यानी 28 अक्टूबर से बिहार के विधानसभा चुनाव की तपिश चरम पर होने वाली है. जानकारी के मुताबिक कांग्रेस और महागठबंधन छठ के बाद चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगा. इन रैलियों में प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तेजस्वी के साथ होंगी साझा रैलियां

पहले चरण के मतदान से पहले कई साझा रैलियों के लिए कार्यक्रम लगभग तय किए जा चुके हैं. कांग्रेस और आरजेडी की ओर से रणनीतिक रूप रेखा तैयार की जा रही है. इसके अलावा दूसरे चरण की सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए साझा रैलियों का कार्यक्रम तय किया गया है. जिसमें कांग्रेस के कई बड़े नेता बिहार में चुनाव प्रचार करने आएंगे.

इसे भी पढ़ें: “जैसा हमारे साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो” शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर छलका चंदा बाबू के बेटे का दर्द 

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें