21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“जैसा हमारे साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो” शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर छलका चंदा बाबू के बेटे का दर्द 

रघुनाथपुर से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजद का उम्मीदवार बनाए जाने पर चंदा बाबू के बेटे का दर्द छलका है. गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह पार्टी के फैसले पर कुछ नहीं कहेंगे. लेकिन इसका फैसला जनता करेगी.

बिहार विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए इस बार के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने बाहुबलियों के परिवार को जमकर टिकट दिया है. राजद ने इस बार 9 बाहुबलियों के पत्नी, बेटे और बेटी को चुनावी मैदान में उतारा है. इसी कड़ी में पार्टी ने सिवान के रघुनाथपुर से दिवंगत बाहुबली नेता और पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को भी टिकट दिया है. इस पर शहाबुद्दीन को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले चंदा बाबू के बेटे मोनू का दर्द छलका है. हालांकि मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया. 

सिवान में कानून-व्यवस्था कायम रहे: मोनू

मीडिया से बात करते हुए मोनू ने कहा कि इस पर मैं क्या ही कहूंगा. ये पार्टी का फैसला होता है कि किसे चुनावी मैदान में उतारना है और किसे नहीं. कुल मिलाकर, मैं यही कहना चाहूंगा कि कोई भी पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारे जो लोगों के हितों को तवज्जो दे और उनकी भलाई के लिए काम करे. जैसा हमारे साथ हुआ, वैसा किसी के साथ न हो. सीवान में कानून-व्यवस्था कायम रहे. 

ओसामा का फैसला जनता करेगी 

शहाबुद्दीन के बेटे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ओसामा को रघुनाथपुर से ही टिकट दिया गया है. इस पर मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करूंगा. अब उसकी स्थिति चुनाव में कैसी रहती है, इस पर मैं किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा. इसका फैसला तो प्रदेश की जनता को करना है.

गृहमंत्री ने भी उठाए थे सवाल

राष्ट्रीय जनता दल के दिवंगत नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा को रघुनाथपुर से टिकट दिया गया है. इसे लेकर बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि यह ताज्जुब की बात है कि शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे दिया गया. क्या ऐसी स्थिति में बिहार सुरक्षित रहेगा?

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राजद ने इन बाहुबली नेताओं के पत्नी और बच्चों को दिया है टिकट 

इस बार के चुनाव में राजद ने सबसे ज्यादा बाहुबलियों के परिवार के सदस्यों को टिकट दिया है. पार्टी ने सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी मोकामा से, अशोक महतो की पत्नी अनीता देवी को वारिसलीगंज से, मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को लालगंज से, बेलागंज से विश्वनाथ यादव, संदेश से दीपू राणावत, बाढ़ से कर्णवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, दानापुर से रीतलाल यादव, रघुनाथपुर से ओसामा शहाब और बनियापुर से चांदनी सिंह को टिकट दिया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में चुनाव लड़ने वाले हर पांच में से एक उम्मीदवार के खिलाफ कोई न कोई आपराधिक मामला दर्ज है. 22 में से 14 बाहुबली ऐसे हैं जिन पर हत्या, अपहरण या गंभीर हिंसक अपराध के केस चल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में प्रचार के लिए PM मोदी और गृहमंत्री का शेड्यूल जारी, नोट कर लें तारीख

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel