22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खत्म नहीं हो रही सीट शेयरिंग पर महागठबंधन की मुसीबत, अब इस पार्टी ने 11 सीटों पर ठोकी दावेदारी

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए में अब तक बात नहीं बन पाई है. इसके पीछे की वजह छोटी-छोटी पार्टियों की मांग मानी जा रही है. अब महागठबंधन में शामिल एक दल ने 11 सीटों की मांग कर दी है.

Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव मुहाने पर है लेकिन महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति अभी तक नहीं बन पाई है. इसी बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी माकपा ने इंडिया गठबंधन में 11 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की मांग रखी है. माकपा ने जिन सीटों पर दावा ठोका है उनमें विभूतिपुर, मांझी, पिपरा (मोतिहारी), मटिहानी, बहादुरपुर, मोहिउद्दीन नगर, बिस्फी, महिषी, नौतन, पूर्णिया और परबत्ता शामिल हैं.

पिछले चुनाव में कैसा था स्ट्राइक रेट

फिलहाल विभूतिपुर से अजय कुमार और मांझी से सत्येंद्र यादव माकपा विधायक हैं. 2020 के चुनाव में पार्टी ने चार सीटों पर किस्मत आजमाई थी और दो पर जीत हासिल की थी. उस समय माकपा का स्ट्राइक रेट 50 प्रतिशत और कुल वोट शेयर 0.65 प्रतिशत रहा था. इस बार पार्टी को भरोसा है कि इस बार 11 सीटों पर जीत मिल सकती है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पार्टी कर चुकी है कार्यकर्ता सम्मेलन

पार्टी नेताओं का कहना है कि जहां संगठन मजबूत है, वहां गठबंधन के अन्य दलों को भी फायदा मिलेगा, चाहे उम्मीदवार किसी और दल का ही क्यों न हो. चुनाव की घोषणा से पहले ही माकपा ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. जिन सीटों पर दावा किया गया है, वहां कार्यकर्ता सम्मेलनों का आयोजन कर लिया गया है.

इन सम्मेलनों में माकपा की शीर्ष नेतृत्व टीम से पोलित ब्यूरो सदस्य ए. विजय राघवन और अशोक धावले ने हिस्सा लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरा. इसके अलावा पार्टी ने बूथ स्तर पर कमेटियों का गठन भी कर लिया है, ताकि सीट फाइनल होते ही वोटों को अपने पक्ष में संगठित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें: रोहिणी ने किसे बताया ‘पार्टी हड़पने की कुत्सित मंशा रखने वाला’? ‘ट्रोलर्स और पेड मीडिया’ के जरिए क्‍या सीधे संजय यादव पर निशाना!

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel