Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे और प्रत्याशियों को लेकर कई कन्फ्यूजन सामने आ रहे हैं. ताजा मामला दरभंगा के गौरा बौराम विधानसभा सीट से जुड़ा है. इस सीट पर आरजेडी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी. लेकिन, VIP मजबूती के साथ दावेदारी कर रही थी. मुकेश सहनी ने मीडिया से बातचीत में गौरा बौराम सीट को लेकर चल रहे कन्फ्यूजन को क्लियर कर दिया है.
गौरा बौराम सीट पर महागठबंधन में महा-कन्फ्यूजन
गौरा बौराम सीट पर पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने अफजल अली खान को मैदान में उतारा हैं. लेकिन, इस सीट पर दावे को लेकर महागठबंधन के घटक दलों में असमंजस की स्थिति बन गई. वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि “गौरा बौराम सीट को लेकर गठबंधन के अंदर चर्चा के बाद निर्णय हुआ है कि यहां से वीआईपी चुनाव लड़ेगी.” उन्होंने बताया कि इस सीट से संतोष सहनी महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे.
VIP के उम्मीदवार भाजपा में शामिल
तारापुर विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार के भाजपा में शामिल हो गए हैं. इस सवाल पर मुकेश सहनी ने कहा कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना पर्चा दाखिल किया था. ना की वीआईपी पार्टी के सिंबल से नामांकन किया था.
243 विधानसभा सीट पर महागठबंधन ने उतारा 254 उम्मीदवार
महागठबंधन के सभी दलों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. बिहार में 243 विधानसभा सीट है. महागठबंधन ने 254 सीटों पर उम्मीदवार को उतारा है. 4 सीट पर कांग्रेस और आरजेडी आमने-सामने है. इसमें सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज और वैशाली सीट शामिल है. चैनपुर और बाबू बरही सीट पर वीआईपी और आरजेडी आपस में भिड़ती नजर आएगी. 4 सीट छवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर सीट पर कांग्रेस और CPI के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी.

