Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में वैशाली जिले की लालगंज और औरंगाबाद जिले की कुटुंबा विधानसभा सीट पर महागठबंधन के बीच पैदा हुई उलझन अब सुलझ गई है. इस दोनों सीटों पर पहले महागठबंधन के दो घटक दलों- राजद और कांग्रेस के उम्मीदवार आमने-सामने थे. लेकिन अब कुटुंबा से RJD और लालगंज से कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य कुमार राजा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
महागठबंधन ने दिखाया गठबंधन धर्म
लालगंज सीट पर आरजेडी की तरफ से मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को टिकट दिया गया है. वहीं, कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को मैदान में उतारा था. नामांकन वापस लेने के बाद आदित्य राजा ने स्पष्ट किया कि उन्होंने यह कदम किसी दबाव या व्यक्तिगत स्वार्थ में नहीं बल्कि लोकतंत्र और गठबंधन धर्म निभाने के उद्देश्य से उठाया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी वर्षा सिंह ने भी आदित्य राजा के नामांकन वापस लेने की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि महुआ विधानसभा में भी दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया है.
शिवानी शुक्ला की मां भी रही हैं विधायक
शिवानी शुक्ला लालगंज सीट पर महागठबंधन की उम्मीदवारी के साथ अब पूरी तरह सक्रिय हो गई हैं. उनके पिता मुन्ना शुक्ला ने साल 2000 में हाजीपुर जेल से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने जेडीयू के टिकट पर भी जीत दर्ज की. शिवानी की मां भी इस सीट से विधायक रह चुकी हैं.
कुटुंबा से RJD पीछे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मैदान में
कुटुंबा सीट से राजद और कांग्रेस दोनों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इस सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. राजद ने अपने उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी की. जिसमें कुटुंबा सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई. इसके बाद कांग्रेस ने राहत की सांस ली.
शिवानी शुक्ला लालगंज में एक्टिव
शिवानी शुक्ला फिलहाल लालगंज में सक्रिय नजर आ रही हैं और लगातार क्षेत्रवासियों से संपर्क कर रही हैं. उनका नामांकन अब महागठबंधन के लिए एकजुटता और गठबंधन धर्म की मिसाल माना जा रहा है. इस सीट से बीजेपी ने संजय सिंह को मैदान में उतारा है, जो अब शिवानी शुक्ला के खिलाफ चुनावी मुकाबले में उतरेंगे.

