RJD Sunil Singh: बिहार चुनाव के नतीजों से पहले आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं. राजद नेता सुनील सिंह के उस बयान से बवाल मच गया है जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि मतगणना में हेराफेरी हुई तो पटना की सड़कें नेपाल, बांग्लादेश या श्रीलंका जैसी दिखेंगी. इस बयान पर एनडीए नेताओं ने माहौल खराब करने का आरोप लगाया है.
अशोक चौधरी बोले- कार्रवाई होनी चाहिए
बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने सुनील सिंह के बयान पर कहा, “ऐसे बयान देने वाले के ऊपर पहले तो कार्रवाई होनी चाहिए. हमारे यहां चुनाव पर्यवेक्षक से लेकर हर लोग रहते हैं. 2005 से यदि राजद लोगों द्वारा नकारे जा रहे हैं तो इसलिए क्योंकि आपका काम करने का तरीका इस तरह का है. जनादेश जो भी हो, हार या जीत, उसे विनम्रता से स्वीकार किया जाना चाहिए. इस तरह की भाषा का प्रयोग और इस तरह की उदंडता राजद के लोग ही करते हैं और इसलिए जनता इन्हें नकारती है. इस बार भी जनता इन्हें नकार रही है.”
राजद हिंसा फैलाना चाहती है- नीरज कुमार
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राजद जानबूझकर हिंसा करके प्रदेश में तनाव पैदा करना चाहती है और उन्हें यह याद रखना चाहिए कि लालू यादव के शासन में लोकतंत्र पर चोट लगी थी. नीरज कुमार ने यह भी कहा कि चुनाव में हार-जीत को स्वीकार करना चाहिए और एनडीए को हर तबके का समर्थन मिला है.
बीजेपी नेता बोले- नहीं चलने देंगे जंगलराज
भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि यहां जंगलराज नहीं चलने दिया जाएगा और यदि कोई गड़बड़ी की योजना बनाएगा तो कानून सख्ती से कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि नतीजे जो भी हों, उनका सम्मान किया जाना चाहिए और 2005 जैसा अव्यवस्थित दौर लौटने नहीं दिया जाएगा.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
विपक्ष स्वीकार कर चुका है हार
यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह ने भी आरोप लगाया कि विपक्ष पहले से अपनी हार स्वीकार कर चुका है जबकि अभी मतगणना शुरू भी नहीं हुई है. सुनील सिंह ने मीडिया पर दबाव बनाकर एग्जिट पोल निकलवाने का आरोप लगाया और 2020 के चुनावों में हुई किसी भी गड़बड़ी का हवाला देते हुए चेतावनी दी कि इस बार गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से ईमानदार गिनती की अपील करते हुए कहा कि किसी को गाइडेड मिसाइल की तरह काम नहीं करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: ‘राजद के लिए 2010 से भी बुरे नतीजे आने वाले हैं’, सुनील सिंह के नेपाल वाले बयान पर JDU का पलटवार

