Bihar Election 2025: पटना में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए “मिशन 2025 तेजस्वी संदेश रथ” का आगाज किया. इस रथ को पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास से रवाना किया. रथ यात्रा पटना जिला राजद की ओर से निकाली जा रही है, जिसमें बड़ी संख्या में महिला नेताओं और कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही.

जनता तक पहुंचाएंगे राजद का विजन
राजद की इस पहल के तहत रथ यात्रा जिले-जिले घूमकर लोगों को पार्टी की योजनाओं और घोषणाओं से अवगत कराएगी. इसमें प्रमुख रूप से 200 यूनिट मुफ्त बिजली, पेंशन योजना को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करना, शिक्षा और रोजगार से जुड़े वादे शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने कहा कि “तेजस्वी यादव ने जो घोषणाएं की थीं, उनमें से कई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्दबाजी में लागू किया. लेकिन जनता जानती है कि असली विजन और प्रतिबद्धता हमारी है.”
बागी विधायकों पर कसा तंज
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना कार्यक्रम में राजद के दो विधायक मंच साझा करते नजर आए. इस पर प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने बेपरवाह अंदाज में कहा कि “हमारे 78 विधायक चुने गए थे. पहले भी 4 विधायक दूसरी तरफ गए, अब दो और चले गए तो इससे हमारी ताकत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. सीट हमारी है और जमादार हमारे पास है, इसलिए कोई दिक्कत नहीं है.” उन्होंने यह भी इशारा किया कि एक विधायक को सरकार की मदद से उनके पति जेल से छूटे थे.
चुनावी तैयारी में जुटा राजद
राजद का यह रथ अगले कुछ महीनों तक विभिन्न जिलों में दौरे पर रहेगा. पार्टी का कहना है कि इससे न केवल जनता तक योजनाओं का संदेश पहुंचेगा, बल्कि कार्यकर्ताओं में चुनावी जोश भी भरेगा. मिशन 2025 के तहत पार्टी अपनी पैठ मजबूत करने और विपक्षी दलों के सामने जनता के मुद्दों को प्रमुखता से रखने की रणनीति बना रही है.

