Lalu Family: लालू यादव के परिवार में कलह गहराता जा रहा है. तेज प्रताप यादव के बाद अब उनकी बहन रोहिणी आचार्य ने भी RJD से दूरी बना लेने के संकेत दिए हैं. उन्होंने एक्स पर दो भावुक पोस्ट किया है. इससे यह आशंका और बढ़ गई है कि परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है.
रोहिणी आचार्य ने कहा है कि उन्होंने एक बेटी और बहन के रूप में अपना कर्तव्य और धर्म पूरी ईमानदारी से निभाया है और भविष्य में भी ऐसा करती रहेंगी. उन्होंने साफ कहा है कि उन्हें किसी भी पद की कोई चाहत नहीं है और उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा भी नहीं है. उनके लिए उनका आत्म-सम्मान सबसे ऊपर है.
रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाती हैं. उनका यह हालिया पोस्ट यह संकेत देता है कि उन्होंने पारिवारिक राजनीति से किनारा कर लिया है. यह घटना परिवार के भीतर बढ़ते तनाव को साफ-साफ दर्शाता है.
विवाद बढ़ने की वजह क्या है
बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के बस में संजय यादव अगली सीट पर बैठे दिखे. यह बात आरजेडी के कई नेताओं को बिल्कुल अच्छी नहीं लगी. सोशल मीडिया पर राजद समर्थक आलोक कुमार ने इसे लेकर एक पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा था, “आगे की सीट सदैव शीर्ष नेतृत्व के लिए होती है. यदि कोई स्वयं को उससे बड़ा मानने लगे, तो यह गंभीर संकेत है.” इस पोस्ट को रोहिणी आचार्य ने अपने एक्स पर बिना कुछ लिखे शेयर किया. फिर भी संजय यादव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और रोहिणी को बाद में अपने बयान पर कुछ नरमी दिखानी पड़ी.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेजप्रताप पहले ही हो चुके हैं अलग
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव कई बार बिना नाम लिए संजय यादव जयचंद बता चुके हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा है कि हरियाणा के लोग का पार्टी पर कब्जा हो गया है. 25 मई को लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से भी अलग कर दिया था. फिलहाल तेज प्रताप बिहार चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं.
इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर

