Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की दो दिन की बैठक के बाद बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति स्पष्ट की. बैठक में सीट शेयरिंग, उम्मीदवार चयन, कैंपेन और महागठबंधन का जॉइन्ट मेनिफेस्टो मुख्य एजेंडे पर रहा.
कांग्रेस की होगी एक और यात्रा
कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह एक बार फिर “हर घर अधिकार यात्रा” लेकर जनता के बीच जाएगी. इस अभियान के जरिए पार्टी महागठबंधन का साझा मेनिफेस्टो लोगों तक पहुंचाएगी. अल्लावरू ने साफ किया कि कांग्रेस अपना अलग घोषणापत्र जारी नहीं करेगी, बल्कि गठबंधन का ही साझा मेनिफेस्टो होगा.
कौन होगा बिहार का CM फेस ?
सीएम फेस के सवाल पर अल्लावरू ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा, “बिहार का मुख्यमंत्री जनता तय करेगी.” उन्होंने तेजस्वी यादव का नाम सीधे तौर पर नहीं लिया. इससे पहले वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से परहेज किया था. हालांकि, राजद और मुकेश सहनी की पार्टी VIP पहले ही तेजस्वी को महागठबंधन का चेहरा प्रोजेक्ट कर चुके हैं.
कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस ?
सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस की मांग सबसे अहम रही. कांग्रेस ने बिहार में 70 सीटों की डिमांड की है. अल्लावरू ने कहा कि जब गठबंधन में नए साथी जुड़ते हैं तो सभी दलों को समझौता करना पड़ता है. सीटों के बंटवारे में अच्छी और कमजोर दोनों तरह की सीटों का ध्यान रखा जाएगा और समय पर इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.
कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना
बैठक में भाजपा सरकार पर जमकर हमला भी बोला गया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बिहार में पेपर लीक की घटनाओं और बढ़ते अपराध ने युवाओं और जनता का भविष्य दांव पर लगा दिया है. अल्लावरू ने कहा कि बीजेपी के राज में जनता का विकास रुक गया है क्योंकि जब तक वोट चोरी से सरकार बनती रहेगी, हालात नहीं बदलेंगे.
कांग्रेस की हुई बैठक
मंगलवार को राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में बिहार नेताओं के साथ करीब दो घंटे लंबी बैठक हुई. इसमें उम्मीदवार चयन, कैंपेन की दिशा और महागठबंधन के साझा मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. अल्लावरू ने बैठक के बाद कहा, “बिहार में कांग्रेस का काम बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में हम इसे और आगे ले जाएंगे.”
Also read: कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने मल्लिकार्जुन खरगे से की मुलाकात, सीट बंटवारे पर हुई चर्चा
अभी तय नहीं है CM फेस
कुल मिलाकर, कांग्रेस ने साफ संकेत दिया है कि वह महागठबंधन में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने के लिए आक्रामक कैंपेन चलाएगी लेकिन सीट बंटवारे और सीएम फेस पर अभी भी तस्वीर साफ नहीं है, जिससे आगामी चुनावों में महागठबंधन की रणनीति को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

