Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम सोमवार को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पहुंचे और उनसे लंबी मुलाकात की. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है. मुलाकात के बाद राजेश राम ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट बंटवारे को लेकर INDIA गठबंधन की बैठकों में पहले ही व्यापक चर्चा हो चुकी है.
राजेश राम ने क्या कहा ?
उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी दलों ने अपनी राय रखी है और अब अंतिम रूप देने की प्रक्रिया चल रही है. राजेश राम ने कहा, “सीटों का ब्यौरा बाद में साझा किया जाएगा, लेकिन हम यहां सीट बंटवारे और अन्य सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आए हैं. अपने नेता से मार्गदर्शन लेंगे और उसी आधार पर आगे की रणनीति तय करेंगे.”
मजबूत सीटों पर है कांग्रेस की नजर
बिहार में कांग्रेस उन सीटों पर जोर दे रही है, जहां पिछले चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वहीं, राजद और अन्य सहयोगी दलों के बीच तालमेल बनाने को लेकर भी बातचीत जारी है. गठबंधन की कोशिश है कि सीट बंटवारे को लेकर जल्द से जल्द सहमति बन जाए, ताकि चुनावी तैयारियों पर फोकस किया जा सके.
Also read: AIMIM का राजद पर जोरदार पलटवार, प्रदेश अध्यक्ष बोले- समय बताएगा कौन है भाजपा की B-टीम
मतभेद छुपाने में लगी है कांग्रेस
राजेश राम की इस मुलाकात को कांग्रेस की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. कांग्रेस नेतृत्व चाहता है कि बिहार में किसी तरह का मतभेद सार्वजनिक न हो और सभी सहयोगी दल एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरें. अन्य मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक मल्लिकार्जुन खरगे स्वयं सीट बंटवारे की प्रक्रिया पर नजर बनाए हुए हैं और अंतिम फैसला शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ही होगा. बिहार की राजनीति में तेजी से बदलते घटनाक्रम के बीच कांग्रेस अध्यक्ष की यह दिल्ली यात्रा गठबंधन की रणनीति और आगामी चुनावी समीकरणों को और अधिक स्पष्ट करने वाली साबित हो सकती है.

