Bihar Election 2025: छपरा विधानसभा से राजद प्रत्याशी और भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का आज समर्थकों ने अनोखे अंदाज में स्वागत किया. छपरा में खेसारी लाल यादव को उनके प्रशंसकों ने 400 लीटर दूध से नहला दिया और उसके बाद उन्हें सिक्कों से तौलकर सम्मानित किया. यह दृश्य किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.
चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे खेसारी
दरअसल, चुनावी माहौल के बीच जब खेसारी लाल यादव अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर अपने समर्थकों के साथ शहर के एक विवाह भवन में पहुंचे, तो लोगों में उत्साह देखते ही बन रहा था. समर्थकों ने ड्रम और बाल्टी में दूध लाकर उन पर लगातार उड़ेलना शुरू किया. कुछ ही देर में पूरा परिसर दूध से भीग गया और माहौल जयकारों से गूंज उठा.
दूध से नहलाने के बाद सिक्कों से तौला
दूध स्नान के बाद समर्थकों ने उन्हें सिक्कों से तोलकर अपनी खुशी और समर्थन का इज़हार किया. इस दौरान युवाओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी. चारों ओर लोगों ने मोबाइल कैमरों से वीडियो और फोटो खींचे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
समर्थकों का यह प्यार आशीर्वाद से कम नहीं: खेसारी
खेसारी लाल यादव ने इस मौके पर अपने समर्थकों का आभार जताते हुए कहा कि जनता का यह प्यार उनके लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और छपरा को विकास की नई राह पर ले जाएंगे. वहीं, खेसारी के इस तरह से स्वागत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025: “बिहार को बिहारी चलाएंगे बाहरी नहीं- तेजस्वी”, विधानसभा चुनाव को बाहरी बनाम स्थानीय बनाने की कोशिश

