Bihar Election 2025: खेसारी लाल की पत्नी का सीट हो गया फाइनल! चंदा देवी के लिए ताकत झोंकेंगे भोजपुरी के सुपरस्टार

खेसारी लाल यादव अपनी पत्नी के साथ
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले छपरा की सियासत में नई हलचल मच गई है. खबर है कि भोजपुरी स्टार खेसारीलाल यादव की पत्नी चंदा देवी को राजद (RJD) से टिकट मिल सकता है. हालांकि आधिकारिक ऐलान बाकी है, लेकिन उनके मैदान में उतरने की चर्चा ने चुनावी समीकरणों में नई गर्मी ला दी है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीति में नए चेहरों की एंट्री और बड़े-बड़े सरप्राइज की चर्चा बढ़ती जा रही है. अब इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की पत्नी चंदा देवी का नाम सियासी गलियारों में जोर-शोर से लिया जा रहा है. खबर है कि राजद (RJD) की ओर से उन्हें छपरा सीट से टिकट मिल सकता है. हालांकि आधिकारिक ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन आरजेडी की उम्मीदवार सूची आने से पहले ही इस खबर ने पूरे इलाके में चुनावी तापमान बढ़ा दिया है.
अपनी पत्नी के लिए ताकत झोंकेंगे खेसारी!
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो अगर चंदा देवी मैदान में उतरती हैं तो यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है. छपरा जैसी रणनीतिक सीट पर उनकी एंट्री सीधे-सीधे खेसारीलाल यादव के प्रभाव और लोकप्रियता से जुड़ जाएगी. माना जा रहा है कि खेसारी अपनी पत्नी की जीत को प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर मैदान में पूरी ताकत झोंक देंगे. क्योंकि उनके सामने भाजपा होगी. फिलहाल छपरा विधानसभा सीट से भाजपा के CN गुप्ता विधायक हैं. जिन्होंने 2015 और 2020 के चुनाव में जीत दर्ज की थी.
कलाकारों को भाजपा भी अपने पाले में लाने कर रही प्रयास
भोजपुरी इंडस्ट्री के इस स्टार कपल की सियासी सक्रियता से क्षेत्र में हलचल मच गई है. एक ओर राजद खेसारीलाल के जनसमर्थन को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश में है, तो दूसरी ओर बीजेपी और अन्य दल भी भोजपुरी कलाकारों को अपने पाले में लाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
चंदा देवी को टिकट मिला तो क्या होगा फायदा?
छपरा सीट पर अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चंदा देवी की संभावित उम्मीदवारी से किस तरह का जनमत तैयार होता है. फिल्मी सितारों की चुनावी एंट्री हमेशा से जन उत्साह और प्रचार की गति बढ़ाती रही है. अगर आरजेडी ने वाकई चंदा देवी को टिकट दिया, तो यह न केवल भोजपुरी समाज में बड़ा संदेश होगा, बल्कि बिहार की सियासत में एक नई ‘ग्लैमरस’ लड़ाई की शुरुआत भी मानी जाएगी.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




