16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav: ‘अश्लील गानों का उस्ताद तेजस्वी के साथ घूमता है’, निरहुआ बोले- किसी बयान पर कायम नहीं रहते खेसारी

Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजुपरी स्टार्स के बीच खूब कहासुनी हुई. कई मौकों पर दिनेश लाल यादव निरहुआ और खेसारी लाल यादव के बीच बयानबाजी देखने को मिली. दिनेश लाल यादव ने खेसारी को अहंकारी कहा तो खेसारी ने उनपर भोजपुरी में अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया.

Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भोजपुरी के सुपरस्टार दो खेमों बंटे नजर आये. NDA के समर्थन में मनोज तिवारी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ और पवन सिंह थे तो राजद ने खेसारी लाल यादव को छपरा से उम्मीदवार बनाया है. सम्राट चौधरी ने जब खेसारी लाल के लिए नचनिया शब्द का इस्तेमाल किया तो वो बिफर गए और मनोज तिवारी, पवन सिंह, रवि किशन और निरहुआ पर सवाल उठाने लगे. पवन सिंह और निरहुआ ने तो खेसारी को जमकर निशाने पर लिया. रविवार को निरहुआ ने कहा कि खेसारी लाल यादव अपने किसी भी बयान पर कायम नहीं रहते. वे भागने की तैयारी कर रहे हैं.

खेसारी पर जमकर बरसे निरहुआ

खेसारी पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता दिनेश लाल यादव ​​निरहुआ ने कहा, “तेजस्वी यादव को समझाना चाहिए कि अश्लील गानों का उस्ताद खेसारी लाल यादव उनके साथ घूमता है. वे रोज बयान पलटते हैं. कभी कहते हैं कि उन्होंने ये सारे अश्लील गाने रवि किशन, मनोज तिवारी, निरहुआ और पवन सिंह से सीखे हैं. जब उनसे पूछा जाता है कि क्या वे इन लोगों को फॉलो करते हैं, तो वे साफ इनकार कर देते हैं.”

अभी काशी मथुरा बाकी है- निरहुआ

निरहुआ ने आगे कहा, “ये उनके बयानों से साफ है. मैं अब भी अपने बयान पर कायम हूं. राम मंदिर की जगह बस राम मंदिर बनना चाहिए था. अयोध्या तो सिर्फ झांकी है, अभी काशी मथुरा बाकी है. हम यही कहते रहेंगे. हम लोगों को शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा दे रहे हैं, लेकिन उसके साथ-साथ हम अपने धर्म की भी बात कर रहे हैं. हारने के बाद भी मैंने आजमगढ़ नहीं छोड़ा है. मैं आजमगढ़ के लिए काम करता रहूंगा. उन्होंने जो कुछ भी कहा है, उससे कहिए कि छपरा छोड़कर भागे नहीं.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पवन सिंह से भी भिड़े थे खेसारी

खेसारी लाल ने कहा था कि भोजपुरी के चारों सुपरस्टार को हम चार दिन में पागल कर देंगे. उनके बयान पर पलटवार करते हुए पवन सिंह ने कहा था, “वो दूसरे को क्या पागल करेगा, खुद ही पागल है. हम लोग तू-तड़ाम पर उतरने वाले लोग नहीं हैं. मर्यादा में रहकर काम करते हैं.”

इसे भी पढ़ें: VVPAT पर्ची मामला: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा- चुनाव आयोग को देखना चाहिए

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel