Bihar Election 2025: समस्तीपुर में वीवीपैट पर्ची फेंके जाने को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि यह चुनाव आयोग को देखना चाहिए. इसको लेकर दिल्ली और बिहार सरकार को भी जवाब देना चाहिए कि क्या हो रहा है?
एनडीए पर लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि मंत्री विजय चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बहुत करीबी हैं. उनके क्षेत्र में ज्यादा पैसे बांटे गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि एनडीए जनता के जनादेश से सरकार नहीं बनाती है. वह वोट की चोरी कर सरकार बनाते हैं, यह सब दिख रहा है. पोलिंग के दिन बड़ी संख्या में लोग अपना वोट नहीं दे पाते हैं.
महागठबंधन को वोट करे जनता
बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए चोरी कर रही है. आगे यह जनता को सोचना चाहिए कि लोकतंत्र बचा रहना चाहिए या नहीं? लोकतंत्र पर जनता को भरोसा है और लोकतंत्र में जो गलत कर रहा है, उसके खिलाफ महागठबंधन को वोट देना चाहिए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
लोकतंत्र का पर्व है चुनाव: मुकेश सहनी
उन्होंने चुनाव को लोकतंत्र का पर्व बताते हुए कहा कि लोग इसे खुशी पूर्वक मनाए. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को हो चुका है. वहीं, इसके दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. इसके बाद परिणाम की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: चुनाव को लेकर अलर्ट पर प्रशासन, बिहार के इस जिले में विशेष सशस्त्र घुड़सवार दस्ता रखेगी कड़ी नजर

