Prabhat Khabar Samvad: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को प्रभात खबर संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने अपने हाथों से प्रभात खबर चैटबॉट का शुभारंभ किया और इसे पाठकों व पाठिकाओं के लिए एक नई तकनीकी पहल बताया. उन्होंने प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस कार्यक्रम की भी सराहना की और कहा कि यह चुनावी दौर में जनता की नब्ज समझने का बेहतरीन माध्यम है.
बिहार आज दोहरी स्थिति में खड़ा है- जेपी नड्डा
उन्होंने आगे कहा कि बिहार आज दोहरी स्थिति में खड़ा है- एक तरफ अंधकार और दूसरी ओर उजाला. जब तक अंधकार दूर नहीं किया जाएगा, तब तक उजाले का रास्ता साफ नहीं होगा. उन्होंने याद दिलाया कि 2003 से पहले बिहार में गांधी मैदान में ‘तेल पिलावन’ और ‘लाठी घुमावन’ जैसे रैलियों आयोजन हुआ करते थे.
छात्रों के लिए पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है…
अपने संबोधन में नड्डा ने लालू राज के बिहार की शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक परिस्थितियों पर भी गंभीर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि, “मैंने जिस कॉलेज से पढ़ाई की, उसे कभी बिहार का ऑक्सफोर्ड कहा जाता था, लेकिन आज हालात यह हैं कि छात्रों को पढ़ाई के लिए राज्य से बाहर जाना पड़ रहा है.”
जंगलराज की भी दिलाई याद
नड्डा ने जंगलराज की याद भी दिलाई और कहा कि इसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग जाति, समुदाय और धार्मिकता के नाम पर केवल अपना राजनीतिक उल्लू सीधा करने में लगे हैं. उन्होंने जनता से आग्रह किया कि वे राज्य के विकास के लिए सही निर्णय लें.

