Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में विपक्षी महागठबंधन की अंदरूनी कलह खुलकर सामने आ गई है. कई सीटों पर सहयोगी दलों के आपस में ही लड़ने की खबर पर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महागठबंधन पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने विपक्षी एकता को ‘निजी स्वार्थों का गठजोड़’ करार दिया है.
सीटों की लड़ाई ने खोली पोल
मांझी ने कहा कि महागठबंधन के पास कोई मजबूत इरादा या देश और राज्य के लिए कोई बड़ी सोच नहीं है. इन नेताओं को सिर्फ़ कुर्सी का लालच है. उन्होंने सवाल किया कि जब ये लोग मिलकर ढंग से सीट तक नहीं बाँट पाए, तो बिहार की सरकार कैसे चलाएंगे?
मांझी ने सीटों पर हो रही सीधी भिड़ंत पर क्या कहा?
RJD-कांग्रेस का टकराव सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर RJD और कांग्रेस के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. चैनपुर और बाबू बरही में RJD और VIP आपस में लड़ रहे हैं. इतना ही नहीं, बछवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर जैसी जगहों पर कांग्रेस और वामदल (CPI) भी आमने-सामने हैं. मांझी ने तंज कसते हुए पूछा, ‘क्या कहीं चुनाव में ऐसा होता है? ये सब दिखाता है कि इनमें एकजुटता नहीं, सिर्फ़ बिखराव है.’
‘अस्थिरता की गारंटी है यह गठबंधन’- जीतन राम मांझी
जीतन राम मांझी ने मतदाताओं को आगाह किया कि यह गठबंधन बिहार को स्थिर सरकार नहीं दे सकता. उन्होंने कहा, ‘जहां स्वार्थ सबसे ऊपर होता है, वहां मतभेद होना तय है.’ उनका साफ़ कहना था कि अगर आज यह स्वार्थी गठबंधन चुनाव जीत भी गया, तो यह सरकार कल टूट जाएगी. जब तक सरकार स्थिर नहीं होगी, तब तक बिहार में विकास संभव नहीं है. ये नेता मौका मिलने पर भी सरकार के हर काम में दखलअंदाजी करेंगे, जिससे सिर्फ़ झगड़ा और रुकावट पैदा होगी. जीतन राम मांझी ने कहा कि जनता को इस बात का जवाब देना चाहिए कि वे ऐसे झगड़ालू गठबंधन को मौका क्यों दें.
Also Read: महागठबंधन की ‘अग्निपरीक्षा’ शुरू, जहां RJD के बागी ने बढ़ा दी तेजस्वी की मुश्किलें
उन्होंने दावा किया कि NDA की ‘डबल इंजन’ वाली सरकार ही एकजुटता के साथ राज्य की सेवा कर सकती है और विकास की रफ़्तार को बढ़ा सकती है. जीतन राम मांझी ने बिहार के बेहतर भविष्य के लिए NDA को वोट देने की अपील की.

