Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का समय नजदीक आते ही महागठबंधन के भीतर दरारें और गहरी दिखने लगी हैं. सीट बंटवारे में हुई रणनीतिक भूल ने महागठबंधन के तालमेल को हिला दिया है. महागठबंधन में RJD ने जहां 143 सीटों पर दावा ठोका है, वहीं कांग्रेस को 60 और VIP को 14 सीटें दी गई हैं. इस सीट बंटवारे के बावजूद, कम से कम 8 सीटों पर सहयोगी दल आपस में आमने-सामने चुनाव लड़ रहे हैं.
गौड़ा बौराम विधानसभा सीट RJD के लिए बना सिरदर्द
दरभंगा जिले की गौड़ा बौराम विधानसभा सीट महागठबंधन के लिए नई सिरदर्द बन गई है. दरअसल, सीट बंटवारे पर अंतिम मुहर लगने से पहले ही RJD ने अपने स्थानीय नेता अफजल अली खान को पार्टी का सिंबल थमा दिया था. अफजल अली ने नामांकन दाखिल कर चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी. लेकिन बाद में जब VIP और RJD के बीच समझौता तय हुआ, तो यही सीट VIP के हिस्से में आ गई और संतोष सहनी को महागठबंधन का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया.
महागठबंधन इन 8 सीटों पर होगी आमने-सामने
RJD नेतृत्व ने अफजल अली को मनाने की कोशिश की कि वे नामांकन वापस ले लें, मगर उन्होंने साफ इनकार कर दिया. अब नतीजा यह है कि गौड़ा बौराम सीट पर एक ही गठबंधन के दो उम्मीदवार मैदान में हैं एक VIP के संतोष सहनी और दूसरे RJD के अफजल अली खान, जो उसी ‘लालटेन’ निशान पर लड़ रहे हैं. महागठबंधन के सीट बंटवारे में ऐसे 8 विधानसभा हैं जहां सहयोगी दल आपस में आमने-सामने हैं, जिससे चुनावी समीकरण और भी उलझते हुए नजर आ रहा हैं.
Also Read: महागठबंधन में डैमेज कंट्रोल शुरू, कांग्रेस उम्मीदवार ने इस सीट से वापिस लिया नामांकन
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के भीतर सीटों को लेकर टकराव खुलकर सामने आ गया है। चार सीटों में सिकंदरा, कहलगांव, सुल्तानगंज और वैशाली पर कांग्रेस और RJD आमने-सामने होंगी, जबकि दो सीटों चैनपुर और बाबू बरही में VIP और RJD के बीच सीधी भिड़ंत होगी. इतना ही नहीं, बछवाड़ा, करगहर, बिहारशरीफ और राजापाकर सीटों पर कांग्रेस और CPI के बीच भी चुनावी मुकाबला तय हो गया है. यह हालात महागठबंधन की अंदरूनी तालमेल पर बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं.

