Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के प्रचार के लिए महज एक हफ्ते का समय बचा है. ऐसे में अब नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार हमलावर हैं. इस बीच, केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा है. पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार की जनता लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी का राज देख चुकी है. ऐसे में उनके बेटे होने की वजह से तेजस्वी भी उन्हीं के कदम पर चलेंगे, यह बिहार की जनता जानती है.
लालू राज में कांप रहा था बिहार: मांझी
इस दौरान तेजस्वी पर निशाना साधते हुए मांझी ने मगही में कही जाने वाली एक कहावत “बापे पूत पराते घोड़ा, कुछ नहीं तो थोड़ा-थोड़ा” का इस्तेमाल किया और कहा कि तेजस्वी के माता-पिता के जंगलराज और आतंकराज को बिहार देख चुका है. उस समय विकास का नामोनिशान नहीं था. हर तरीके से बिहार कांप रहा था. तेजस्वी यादव के पिता जिस कदम पर चले थे, उसी कदम पर वे भी चलेंगे, यह बिहार की जनता जानती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रहा महागठबंधन
वहीं, महागठबंधन के नेता राहुल गांधी और तेजस्वी को ‘जननायक’ कहे जाने पर मांझी ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर हैं. जो खुद को जननायक कह रहे हैं, वे कर्पूरी ठाकुर का अपमान कर रहे हैं. आम लोग जननायक की उपाधि देते हैं. खुद के कहने से यह नहीं होता है. उन्होंने कहा कि ये लोग कर्पूरी ठाकुर का ही नहीं, अति पिछड़ा समाज का अपमान कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025 : CM नीतीश को कंट्रोल करती है BJP, तीन-चार लोग चला रहे बिहार, राहुल का NDA पर हमला

