Jan Suraj Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव के एलान के साथ ही अब पार्टियों की तरफ से प्रत्याशियों के नाम के आने का इंतजार लोगों को है. बिहार की राजनीति में पहली बार चुनाव लड़ रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी 9 अक्टूबर को अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी करेगी.
कल होगा जन सुराज के प्रत्याशियों के नाम का एलान
बुधवार देर शाम जन सुराज की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है कि पार्टी कल राजधानी पटना जन सुराज कैंप में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे और दोपहर दो बजे प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक पहली लिस्ट में करीब 121 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो सकता है.
त्रिकोणीय होगा मुकाबला: प्रशांत किशोर
बिहार चुनाव के ऐलान के बाद प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार में मुकाबला अब पूरी तरह त्रिकोणीय हो चुका है. जनता एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों के बारे में जरूर जानना चाह रही है, लेकिन उससे कहीं अधिक उत्सुकता जन सुराज के प्रत्याशियों को लेकर है. असल में मुकाबला इन्हीं तीन मोर्चों के बीच सिमट गया है. 100 में से 90 से 95 वोट इन्हीं के बीच बंटने तय हैं. बाकी दल तो अब समीकरण में ही नहीं हैं. जनता का मन बन चुका है. अब बदलाव होना ही है. बीजेपी और एनडीए की सत्ता से लोग ऊब चुके हैं. सवाल बस इतना है कि क्या राज्य फिर से पुराने 15 साल के जंगलराज में लौटेगा या जन सुराज की नई व्यवस्था स्थापित होगी. यह फैसला अब बिहार की जनता के हाथ में है.
पहले चरण में 121 सीटों पर होना है चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे. पहले चरण में 121 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को होगा.
दूसरे चरण में 122 सीटों पर होगा मतदान
दूसरे चरण में 122 विधानसभा क्षेत्रों के लिए गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर निर्धारित की गई है. दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा. दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पूरा चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर 2025 तक संपन्न हो जाएगी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पिछली बार 3 चरण में हुआ था मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान 3 चरणों में संपन्न हुआ था. कोविड महामारी के बीच हुए इस चुनाव में आयोग ने बड़ी तैयारी की थी. उस वक्त मतदान 28 अक्टूबर, 3 नवंबर और 7 नवंबर को हुआ था. नतीजे 10 नवंबर को आये थे.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार कांग्रेस की बैठक में 25 सीटों पर लगी मुहर, देर रात तक आ सकती है पहली लिस्ट

