Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले ही नेता एक दूसरे पर लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर जोरदार हमला बोला है. शुक्रवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने राघोपुर में पिछले दिनों पूर्व राजद नेता की हत्या को सरकार का फेलियर बताया है.
पीड़ित परिवार को न्याय मिले: तेजस्वी
तेजस्वी ने इस मामले में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के उस बयान को शर्मनाक बताया, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया था कि “हत्या से किसे फायदा होगा?” तेजस्वी ने कहा कि यह बयान सत्ता में बैठे नेताओं की मानसिकता को दर्शाता है और यह सोच बेहद घटिया है. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मांग की कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिले.
चुनाव होते ही बिहार को भूल जाते हैं पीएम मोदी: तेजस्वी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर भी तेजस्वी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, “अगर राघोपुर की इतनी ही चिंता है, तो प्रधानमंत्री वहीं से चुनाव लड़ लें. चुनाव के वक्त भाजपा नेता जुमलेबाजी करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही बिहार को भूल जाते हैं.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मैंने कांग्रेस का वीडियो नहीं देखा: राजद नेता
बिहार कांग्रेस द्वारा जारी एक एआई वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने वह वीडियो नहीं देखा है, लेकिन भाजपा और एनडीए के पास अपने काम का कोई ठोस रिपोर्ट कार्ड नहीं है, इसलिए मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि एक समय भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे बिहार की जनता आज भी भूली नहीं है.
इसे भी पढ़ें: Gaya: सुषमा स्वराज का गया में किया गया पिंडदान, तर्पण के वक्त भावुक हुई बेटी बांसुरी

