ePaper

“मैं दलित इसलिए लालू ने मुझे CM पद से हटाया”, पूर्व मुख्यमंत्री ने तेजस्वी को कहे अपशब्द

30 Sep, 2025 3:08 pm
विज्ञापन
लेफ्ट में जीतन राम मांझी राइट में लालू यादव

लेफ्ट में जीतन राम मांझी राइट में लालू यादव

बिहार: गयाजी के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव को दलित विरोधी बताया है. उन्होंने दावा कि उनके दलित होने की वजह से राजद प्रमुख ने उन्हें सीएम की कुर्सी पर ज्यादा दिन तक नहीं रहने दिया. इसके साथ ही मांझी ने तेजस्वी के लिए भी अपशब्द का इस्तेमाल किया.

विज्ञापन

बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में मोदी कैबिनेट में मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को दलितों का विरोधी बताया है. उन्होंने कहा कि मैं दलित समुदाय से आता हूं और जब नीतीश कुमार ने मुझे बिहार का सीएम बनाया तो यह बात लालू यादव को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद से हटाया था.  

गयाजी में मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी
गयाजी में मीडिया से बात करते केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी

मांझी ने तेजस्वी को बताया “पागल”

पत्रकारों ने जब केंद्रीय मंत्री से पूछा कि तेजस्वी ने NDA पर दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है. इस पर मांझी ने तेजस्वी को ‘पागल’ बताया. उन्होंने कहा कि, ‘तेजस्वी यादव पागल हो गए हैं. उनके पिताजी ( लालू यादव ) ने ही मुझे दलित समझकर मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाया था.’ मांझी ने लालू यादव के बयानों का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव पहले कहते थे- ‘चूहा पकड़ने वाले, मेंढक खाने वालों, बकरी चराने वाले पढ़ना-लिखना सीखो.’ उन्होंने सवाल किया कि लालू यादव ने अपने मंत्रिमंडल में क्या किया? उन्होंने केवल चरवाहा विद्यालय खोला और लाठी में तेल पिलाया, लाठी भांजवाया. जीतन राम मांझी ने उस घटना को याद दिलाया जब लालू प्रसाद यादव, जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए 35 विधायकों के साथ राज्यपाल के पास गए थे. मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव इन बातों को भूल जाते हैं क्योंकि उनका दिमाग फिर गया है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

25 सीटों पर ठोका दांवा 

विपक्ष पर निशाना साधने के साथ ही एक बार फिर से जीतन राम मांझी ने चुनाव में अपनी पार्टी के लिए 20 से 25 सीट की मांग की. उन्होंने कहा कि वह चुनाव में पूरू मजबूती के साथ NDA के साथ हैं. लेकिन गठबंधन की बड़ी पार्टियों को हमारा ख्याल रखना होगा. उन्होंने कहा कि हमने NDA के बड़े नेताओं से मिलकर अपनी पार्टी के लिए 25 सीटें मांगी है.  

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: गृहमंत्री अमित शाह से मिले पवन सिंह, शाहाबाद को जीतने के लिए BJP ने बनाई खास रणनीति

विज्ञापन
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

By Prashant Tiwari

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें