Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. पहले चरण की वोटिंग के बाद अब सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में झोंक दी. महागठबंधन की तरफ से लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी मैदान में डटे हुए हैं. इसके पीछे कारण हैं कि दूसरे चरण की 122 सीटों पर विपक्ष की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल के सबसे अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं.
122 में से 70 सीटों पर RJD के उम्मीदवार
बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है. सीट बंटवारे में उसे 243 में से 143 सीटें मिली. वहीं, बाकी बची 100 सीटों पर महागठबंधन में शामिल दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार उतरे. पहले चरण में राजद के 73 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता कर चुके हैं, जबकि दूसरे चरण में उसके 70, कांग्रेस केे 37, विकासशील इंसान पार्टी के 10 और अन्य 5 पर दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
जानें NDA का हाल
इसी तरह, दूसरे चरण में भाजपा के 53 उम्मीदवारों के भी भाग्य का फैसला होगा. पहले चरण में भाजपा के 48 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. एनडीए के प्रमुख दल जदयू के भी 44 उम्मीदवारों की किस्मत भी दूसरे चरण में दांव पर लगी है, जबकि लोजपा (रामविलास) के भी 29 में से 15 उम्मीदवार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 4 और हम के 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. NDA को जीताने के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी सरीखे नेता संभाल रहे हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कल थम जाएगा चुनाव प्रचार
दूसरे चरण के लिए नौ नवंबर को शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा. इस चरण में 122 सीटों के लिए 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला होना है. पहले चरण में बंपर वोटिंग के बाद चुनाव आयोग को दूसरे चरण में अधिक से अधिक मतदान होने की उम्मीद है. मतगणना 14 नवंबर को होनी है.
इसे भी पढ़ें : Bihar Politics : तेज प्रताप को केंद्रीय मंत्री ने दिया NDA में शामिल होने का ऑफर, जानें क्या कहा?

