Bihar Chunav 2025 भागलपुर, अंजनी कुमार कश्यप : देर सबेर ही सही लेकिन बिहार चुनाव में अब पाकिस्तान की भी एंट्री हो ही गई है. दरअसल, भागलपुर के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा विरोध जताया जा रहा है.जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है.
भारत में नहीं तो कहां करेंगे भारत माता की वंदना : गिरिराज सिंह
भागलपुर के बिहपुर में चुनावी सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वंदे मातरम का विरोध करके एक नया विवाद शुरू किया गया है. जो पाकिस्तान परस्त, बांग्लादेश परस्त और रोहिंग्या परस्त लोग हैं, वही इस विरोध के पीछे हैं. भारत में रहकर अगर भारत माता की वंदना नहीं कर सकते तो और क्या कर सकते हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, बल्कि देश की आत्मा है और इसका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वोट चोरी हुआ तो कोर्ट क्यों नहीं गए राहुल : गिरिराज सिंह
वहीं, राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के बयान पर पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी झूठ की खेती करते हैं. चाहे हरियाणा हो या महाराष्ट्र, कोर्ट में क्यों नहीं जाते? ये केवल भ्रम फैलाने की राजनीति कर रहे हैं. बिहार की जनता ऐसे वर्चुअल नेताओं को अब दिल्ली-इटली भेज देगी.”
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : RJD का गमछा देख भड़के तेज प्रताप, बोले- मुझे पांच जयचंदों ने घर से निकाला

