Bihar Chunav 2025, गयाजी, संजीव कुमार सिन्हा : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रचार के लिए तेज प्रताप यादव शुक्रवार को वजीरगंज विधानसभा के सनोत पंचायत पहुंचे. यहां उन्होंने अपने चिर-परिचित तेवर में जनसभा को संबोधित किया. मंच पर आते ही उन्होंने अपने पिता के अंदाज में जमकर सरकार और अपने भाई तेजस्वी यादव पर हमला बोला.
हरे गमछे को देख भड़के तेज प्रताप
अपनी जनसभा के दौरान तेज प्रताप यादव की नजर एक शख्स पर पड़ी जो हरा गमछा लेकर उनकी जनसभा में पहुंचा था. उसको देखकर तेजप्रताप का मूड बदल गया और मंच से उसकी तरफ इशारा करते हुए कहा, “अभी एगो हरा पार्टी वाला हमारी सभा में आ गया है, जयचंदवा के पार्टी का, पांच गो जयचंदवा मिलकर हमको घर से बाहर कर दिए. ई गमछा हटाओ.” तेज प्रताप की यह बात सुन भीड़ ठहाकों से गूंज उठी. इसके बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए तेजप्रताप बोले, “हम सलाम करते हैं उन जयचंदों को जिन्होंने हमें बाहर किया, क्योंकि आज हम जनता के बीच हैं और जनता ही हमारा घर है.”
अपने भाषण में ‘जयचंद’ शब्द दोहराते रहे तेज प्रताप
कुछ देर बाद फिर उनकी नजर एक और ‘हरा गमछा’ पर पड़ी. उन्होंने उसी जोश में कहा, “देखो, एक अउर जयचंदवा के पार्टी वाला आ गया. हरा-हरा गमछा लेकर! उतारो ई गमछा. यहां भगवान कृष्ण का पीला गमछा चलता है, समझे!” मंच के नीचे खड़े युवा ठहाके लगाते रहे, जबकि तेज प्रताप बार-बार ‘जयचंद’ शब्द दोहराते हुए अपने भाषण में भावनात्मक अंदाज जोड़ते रहें. जाते-जाते बोले, “5 नंबर का बटन दबाना है, लेकिन जोर से नहीं, वरना मशीन खराब हो जाएगा!”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
वजीरगंज की समस्या का समाधान यही होगा : प्रेम कुमार
वहीं जनशक्ति जनता दल के वजीगंज के प्रत्याशी प्रेम कुमार ने मंच से कहा कि वजीरगंज विधानसभा में समस्याएं अनगिनत हैं. यहां कांग्रेस व भाजपा के विधायक चुने गए. लेकिन बीते 30 सालों में कोई काम नहीं हुआ. वजीरगंज की जनता हमें आशीर्वाद देती है उनकी हर समस्या का समाधान पटना में नहीं बल्कि वजीरगंज में ही होगा.
इसे भी पढ़ें : Bihar Chunav 2025 : नहीं थम रही भोजपुरी के दो दिग्गजों की रार, निरहुआ ने खेसारी को दी बड़ी सलाह

