Bihar Elections 2025, राणा गौरीशंकर/ राजीव मुरारी: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए NDA में सीटों के बंटवारे के बाद अब प्रत्याशियों के एलान का इंतजार है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार देर शाम तक बीजेपी पहले चरण के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर सकती है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में अपने कद्दावर नेताओं को चुनाव लड़ाने की तैयारी में है. इन नेताओं में सूबे के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा का भी नाम है.
मुंगेर के तारापुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे सम्राट
नीतीश कैबिनेट में वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री का पद संभाल रहे बीजेपी के सीनियर नेता सम्राट चौधरी मुंगेर जिले के तारापुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसका खुलासा आज उनके बड़े भाई और जदयू नेता रोहित चौधरी ने किया है. इससे पहले रोहित ने अपने नाम से नाजीर रसीद कटाया था और कहा जा रहा था कि वह NDA उम्मीदवार के तौर पर इस सीट से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि सोमवार को मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया कि उनके छोटे भाई सम्राट चौधरी यहां से एनडीए उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि सम्राट फिलहाल विधान परिषद के सदस्य हैं.
लखीसराय सीट से हैट्रिक बनाने उतरेंगे विजय सिन्हा
वहीं, बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का लखीसराय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. वह पहली बार साल 2005 के फरवरी में हुए चुनाव में राजद के फुलेना सिंह को 1448 वोटों के अंतर से हराकर विधायक बने थे, लेकिन अक्टूबर-नवंबर में हुए चुनाव में वह 80 वोटों से राजद के फुलेना सिंह से हार गए थे. लेकिन पांच साल बाद वर्ष 2010 के चुनाव में विजय कुमार सिन्हा ने फुलेना सिंह को 59,620 वोटों से हराकर जीत दर्ज किया और इसके बाद वह लगातार चुनाव जीतते रहे. 2015 में उन्होंने जदयू के जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल को 6,556 वोटों के अंतर से हराया. इसके बाद 2020 में यह सीट कांग्रेस के खाते में गई और उन्होंने कांग्रेस के अमरेश कुमार को हराया. वहीं, अब जानकारी है कि इस बार भी वह लखीसराय सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
16 को दोनों डिप्टी सीएम करेंगे नामांकन
जानकारी के मुताबिक दोनों डिप्टी सीएम 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके पीछे बीजेपी की रणनिती यह है कि बड़े नेताओं को मैदान में उतारने से पार्टी को बढ़त मिलेगी और कार्यकर्ता जो कि फीलगुड के मूड में हैं वह जमीन पर उतरेंगे और अपनी पार्टी के लिए न सिर्फ वोट करेंगे बल्कि लोगों से भी वोट कराएंगे.
इसे भी पढ़ें: NDA में फंस गया था सीटों पर पेच, फिर एंट्री हुई BJP के इस नेता की और मान गए चिराग

