Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सरगर्मी के बीच वाम दलों ने गठबंधन की बातचीत पूरी होने से पहले ही चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माले CPI (ML) ने मंगलवार को अपने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी, जिससे विपक्षी महागठबंधन के भीतर हलचल तेज हो गई है.
सीट बंटवारे से पहले मैदान में उतरी वाम दल
RJD, कांग्रेस, VIP, जेएमएम और वाम दलों के बीच सीट शेयरिंग को लेकर अभी अंतिम सहमति नहीं बनी है. इसके बावजूद CPI (ML) ने अपनी रणनीति स्पष्ट करते हुए उन 18 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, जहां से पार्टी ने पिछले चुनावों में मजबूत उपस्थिति दर्ज की थी.
इन सीटों से मैदान में उतरेंगे उम्मीदवार
CPI (ML) की सूची में कई पुराने और प्रभावशाली नाम शामिल हैं. CPI (ML) के इस कदम ने RJD और कांग्रेस गठबंधन पर सीट बंटवारे को लेकर दबाव बढ़ा दिया है.
- तरारी से मदन सिंह चन्द्रवंशी
- अगिआंव (SC) से शिवप्रकाश रंजन
- आरा से कयामुद्दीन अंसारी
- डुमरांव से अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा
- काराकाट से अरुण सिंह
- अरवल से महानंद सिंह
- घोषी से रामबली सिंह यादव
- पालीगंज से संदीप सौरभ
- फुलवारी से गोपाल रविदास
- दीघा से दिव्या गौतम
- दरौली से सत्यदेव राम
- जिरादेई से अमरजीत कुशवाहा
- दरौंदा से अमरनाथ यादव
- भोरे से जितेंद्र पासवान
- सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता
- वारिसनगर से फूलबाबू सिंह
- कल्याणपुर से रंजीत राम
- बलरामपुर से महबूब आलम
Also Read: विधानसभा चुनाव में BJP ने उतारी मंत्रियों की फौज, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

