PM Modi Abused Row Controversy: दरभंगा में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. भाजपा ने इस वीडियो को मुद्दा बनाकर महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है, वहीं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सफाई देते हुए कहा है कि यह साजिश भाजपा की ओर से की जा रही है ताकि यात्रा के असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.
पवन खेड़ा ने क्या कहा ?
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस विवाद पर भाजपा को सीधे कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, “यह टिप्पणी इन्हीं (BJP) के एजेंट ने की है. वे केवल मुद्दा बनाना चाहते हैं ताकि हमारी यात्रा से ध्यान भटका सकें. इनकी चोरी पकड़ी गई है इसलिए यह लोग बौखलाए हुए हैं. वह व्यक्ति कौन है जो गिरफ्तार हुआ, वह किसका आदमी है, आप पता लगाइए. जनता सब देख रही है और पूरा देश भाजपा की गुंडागर्दी देख रहा है.”
#WATCH | गोपालगंज, बिहार: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा, "यह टिप्पणी इन्हीं(भाजपा) के एजेंट ने की है। वे केवल मुद्दा बनाना चाहते हैं ताकि हमारी (वोटर… pic.twitter.com/weAmVUJmvb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता नहीं दे सकता इस तरह का बयान
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस पर अलग रुख अपनाते हुए जांच की मांग की. उन्होंने कहा, “यह बयान किसने दिया या किसका यह बयान है, इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं चाहेगा कि प्रधानमंत्री या उनके निजी परिवार पर अपशब्द कहे जाएं. यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है. कार्रवाई कीजिए.” दिग्विजय सिंह ने साफ किया कि कांग्रेस नेतृत्व और उसके कार्यकर्ता इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करते.
#WATCH | पटना, बिहार: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा, "यह बयान किसने दिया या किसका यह बयान है, इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं चाहेगा कि… pic.twitter.com/z1todpObIt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
दीपेन्द्र हुड्डा ने क्या कहा ?
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आज पूरे देश के सामने चुनाव आयोग का सच सामने आ गया है. जिस चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए था, वह आज कहीं न कहीं भाजपा के पक्ष में खड़ा दिख रहा है. राहुल गांधी ने सारे तथ्य देश के सामने रख दिए हैं, इसी वजह से भाजपा तिलमिला रही है.”
#WATCH पटना, बिहार: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "आज पूरे देश के सामने चुनाव आयोग का सच सामने आ गया है जिस चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए था वो आज कही न कही भाजपा के पक्ष में हैं और राहुल गांधी ने सारे तथ्य देश के सामने रख दिए हैं इसी वजह से भाजपा तिलमिला रही… pic.twitter.com/crkVYmMqU7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा ?
महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर संवेदनशील टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “मैंने वह वीडियो नहीं देखा और न ही सुना है लेकिन जो सुना है उसके आधार पर कहती हूं कि चाहे किसी की भी मां हो वह पूजनीय हैं. हम जैसे लोग जो सोनिया जी और इंदिरा जी को अपनी मां मानते हैं. हमारे यहां महिला को पूजा जाता है. उस मंच पर हमारे कोई नेता नहीं थे. अगर किसी ने ऐसी हरकत की है तो उस पर कार्रवाई की जाए.”
#WATCH | बेतिया (बिहार):कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दरभंगा में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाले एक वायरल वीडियो पर कहा, "मैंने उस वीडियो देखा और सुना नहीं है लेकिन मैंने जो उसके बारे में सुना है मैं उस पर कहती हूं कि… pic.twitter.com/titi43IlT7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2025
भाजपा-कांग्रेस में जारी है आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला
दरभंगा से उठे इस विवाद ने पूरे बिहार और राष्ट्रीय राजनीति को गरमा दिया है. भाजपा लगातार महागठबंधन पर हमलावर है और कांग्रेस नेताओं को कठघरे में खड़ा कर रही है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि असली मुद्दों—जैसे महंगाई, बेरोजगारी और वोटरों के अधिकार—से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इस मामले को उछाल रही है.
Also read: PM Modi को गाली वाले वीडियो पर बढ़ा सियासी पारा, बिहार के राज्यपाल ने मामले में दिया बड़ा बयान
भाजपा संस्कृति तो कांग्रेस बता रही हताशा
इस पूरे विवाद से यह साफ है कि बिहार की सियासत चुनावी माहौल में और ज्यादा तल्ख होती जा रही है. एक तरफ भाजपा इसे कांग्रेस की “संस्कृति” से जोड़कर जनता के बीच पेश करना चाहती है, वहीं कांग्रेस के नेता इसे “साजिश” और “भाजपा की हताशा” करार दे रहे हैं. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा और भाजपा के चुनावी नैरेटिव को किस तरह प्रभावित करता है.

