21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी पर कथित टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने दी सफाई, भाजपा पर लगाया ध्यान भटकाने का आरोप

Congress Leaders Clarification on PM Modi Abused Row: दरभंगा में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान PM मोदी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के वायरल वीडियो से बिहार की राजनीति गरमा गई है. भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला, जबकि पवन खेड़ा ने इसे भाजपा की साजिश बताया. दिग्विजय सिंह ने जांच की मांग की, वहीं सुप्रिया श्रीनेत ने मां को पूजनीय बताते हुए कार्रवाई की बात कही.

PM Modi Abused Row Controversy: दरभंगा में महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी वाला एक वीडियो वायरल होने के बाद बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. भाजपा ने इस वीडियो को मुद्दा बनाकर महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है, वहीं कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने सफाई देते हुए कहा है कि यह साजिश भाजपा की ओर से की जा रही है ताकि यात्रा के असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके.

पवन खेड़ा ने क्या कहा ? 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस विवाद पर भाजपा को सीधे कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा, “यह टिप्पणी इन्हीं (BJP) के एजेंट ने की है. वे केवल मुद्दा बनाना चाहते हैं ताकि हमारी यात्रा से ध्यान भटका सकें. इनकी चोरी पकड़ी गई है इसलिए यह लोग बौखलाए हुए हैं. वह व्यक्ति कौन है जो गिरफ्तार हुआ, वह किसका आदमी है, आप पता लगाइए. जनता सब देख रही है और पूरा देश भाजपा की गुंडागर्दी देख रहा है.”

कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता नहीं दे सकता इस तरह का बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इस पर अलग रुख अपनाते हुए जांच की मांग की. उन्होंने कहा, “यह बयान किसने दिया या किसका यह बयान है, इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस का कोई व्यक्ति नहीं चाहेगा कि प्रधानमंत्री या उनके निजी परिवार पर अपशब्द कहे जाएं. यह कांग्रेस की संस्कृति नहीं है. कार्रवाई कीजिए.” दिग्विजय सिंह ने साफ किया कि कांग्रेस नेतृत्व और उसके कार्यकर्ता इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करते.

दीपेन्द्र हुड्डा ने क्या कहा ? 

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मौके पर चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “आज पूरे देश के सामने चुनाव आयोग का सच सामने आ गया है. जिस चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए था, वह आज कहीं न कहीं भाजपा के पक्ष में खड़ा दिख रहा है. राहुल गांधी ने सारे तथ्य देश के सामने रख दिए हैं, इसी वजह से भाजपा तिलमिला रही है.”

सुप्रिया श्रीनेत ने क्या कहा ? 

महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस मामले पर संवेदनशील टिप्पणी की. उन्होंने कहा, “मैंने वह वीडियो नहीं देखा और न ही सुना है लेकिन जो सुना है उसके आधार पर कहती हूं कि चाहे किसी की भी मां हो वह पूजनीय हैं. हम जैसे लोग जो सोनिया जी और इंदिरा जी को अपनी मां मानते हैं. हमारे यहां महिला को पूजा जाता है. उस मंच पर हमारे कोई नेता नहीं थे. अगर किसी ने ऐसी हरकत की है तो उस पर कार्रवाई की जाए.”

भाजपा-कांग्रेस में जारी है आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला 

दरभंगा से उठे इस विवाद ने पूरे बिहार और राष्ट्रीय राजनीति को गरमा दिया है. भाजपा लगातार महागठबंधन पर हमलावर है और कांग्रेस नेताओं को कठघरे में खड़ा कर रही है. वहीं, कांग्रेस का कहना है कि असली मुद्दों—जैसे महंगाई, बेरोजगारी और वोटरों के अधिकार—से जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा इस मामले को उछाल रही है.

Also read: PM Modi को गाली वाले वीडियो पर बढ़ा सियासी पारा, बिहार के राज्यपाल ने मामले में दिया बड़ा बयान

भाजपा संस्कृति तो कांग्रेस बता रही हताशा 

इस पूरे विवाद से यह साफ है कि बिहार की सियासत चुनावी माहौल में और ज्यादा तल्ख होती जा रही है. एक तरफ भाजपा इसे कांग्रेस की “संस्कृति” से जोड़कर जनता के बीच पेश करना चाहती है, वहीं कांग्रेस के नेता इसे “साजिश” और “भाजपा की हताशा” करार दे रहे हैं. आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह विवाद महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा और भाजपा के चुनावी नैरेटिव को किस तरह प्रभावित करता है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel