8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: ‘महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’ सिर्फ RJD का नहीं…,’ भूपेश बघेल ने कांग्रेस की गिनाई खूबियां

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन ने पटना में अपना घोषणा पत्र ‘तेजस्वी प्रण’ जारी किया. कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि यह सिर्फ राजद नहीं, बल्कि पूरे गठबंधन का साझा वादा है. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि गठबंधन सत्ता में आकर हर घोषणा को पूरा करेगा.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले मंगलवार को महागठबंधन ने पटना में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणापत्र का नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा गया है. गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से इसे जारी किया और दावा किया कि यह घोषणापत्र बिहार के विकास, युवाओं के रोजगार और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम साबित होगा.

घोषणापत्र सिर्फ राजद का नहीं बल्कि पूरे महागठबंधन का साझा विजन- भूपेश बघेल

घोषणापत्र जारी करने के मौके पर कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह सिर्फ राजद का नहीं बल्कि पूरे महागठबंधन का साझा विजन है. उन्होंने कहा, “महागठबंधन का जो ‘तेजस्वी प्रण’ आया है, वह सिर्फ RJD का नहीं बल्कि पूरे गठबंधन का घोषणापत्र है. हमने जहां-जहां सरकारें बनाई हैं, वहां अपने सभी वादों को पूरा किया है. लेकिन भाजपा सिर्फ बोलती है, निभाती नहीं है.”

भूपेश बघेल की अपील- काम के आधार पर दें वोट

भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकारों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने जनता से जो भी वादा किया, उसे धरातल पर उतारा. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे झूठे वादों के बजाय काम के आधार पर वोट दें.

तेजस्वी ने कहा- हमने जो घोषणाएं की हैं, उन्हें मिलकर पूरा करेंगे

वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने जो घोषणाएं की हैं, उन्हें मिलकर पूरा करेंगे. हमने बड़ी-बड़ी योजनाएं रखी हैं. ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू किया जाएगा. यह हमारा संकल्प है. NDA अभी तक अपना घोषणा पत्र तक नहीं ला सका है.”

मुकेश सहनी ने भी एनडीए पर बोला हमला

इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने कहा था वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 करेंगे, आपने 1100 कर दी. हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया, आपने 125 यूनिट कर दी. आपके पास अपना कोई विजन नहीं है, आप हमारे विजन की नकल कर रहे हैं.”

Also Read: Bihar Election 2025: पहले चरण में 423 दागी और 40% करोड़पति मैदान में, BJP के कुमार प्रणय सबसे अमीर प्रत्याशी

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel