Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले मंगलवार को महागठबंधन ने पटना में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया. इस घोषणापत्र का नाम ‘तेजस्वी प्रण’ रखा गया है. गठबंधन के सभी घटक दलों के नेताओं ने संयुक्त रूप से इसे जारी किया और दावा किया कि यह घोषणापत्र बिहार के विकास, युवाओं के रोजगार और सामाजिक न्याय की दिशा में ठोस कदम साबित होगा.
घोषणापत्र सिर्फ राजद का नहीं बल्कि पूरे महागठबंधन का साझा विजन- भूपेश बघेल
घोषणापत्र जारी करने के मौके पर कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह सिर्फ राजद का नहीं बल्कि पूरे महागठबंधन का साझा विजन है. उन्होंने कहा, “महागठबंधन का जो ‘तेजस्वी प्रण’ आया है, वह सिर्फ RJD का नहीं बल्कि पूरे गठबंधन का घोषणापत्र है. हमने जहां-जहां सरकारें बनाई हैं, वहां अपने सभी वादों को पूरा किया है. लेकिन भाजपा सिर्फ बोलती है, निभाती नहीं है.”
भूपेश बघेल की अपील- काम के आधार पर दें वोट
भूपेश बघेल ने कांग्रेस सरकारों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने जनता से जो भी वादा किया, उसे धरातल पर उतारा. उन्होंने बिहार की जनता से अपील की कि वे झूठे वादों के बजाय काम के आधार पर वोट दें.
तेजस्वी ने कहा- हमने जो घोषणाएं की हैं, उन्हें मिलकर पूरा करेंगे
वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने जो घोषणाएं की हैं, उन्हें मिलकर पूरा करेंगे. हमने बड़ी-बड़ी योजनाएं रखी हैं. ओल्ड पेंशन स्कीम को फिर से लागू किया जाएगा. यह हमारा संकल्प है. NDA अभी तक अपना घोषणा पत्र तक नहीं ला सका है.”
मुकेश सहनी ने भी एनडीए पर बोला हमला
इस मौके पर वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “हमने कहा था वृद्धा पेंशन 400 से बढ़ाकर 1500 करेंगे, आपने 1100 कर दी. हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा किया, आपने 125 यूनिट कर दी. आपके पास अपना कोई विजन नहीं है, आप हमारे विजन की नकल कर रहे हैं.”

