19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: नीतीश कैबिनेट की आज आखिरी बैठक, राजभवन जाकर गवर्नर को सौंपेंगे इस्तीफा

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी कड़ी में नीतीश कैबिनेट की आज आखिरी बैठक होगी. जिसके बाद सीएम गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

Bihar Politics: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी रफ्तार में आ गई है. एनडीए घटक दलों- भाजपा, जदयू, लोजपा (आर.), हम और रालोमो के बीच मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर लगभग सहमति बन चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा और जदयू को लगभग बराबर संख्या में मंत्री पद मिलेंगे. जबकि लोजपा (आर.) के दो और हम तथा रालोमो के एक-एक चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे.

CM नीतीश राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा

सोमवार सुबह 11:30 बजे नीतीश सरकार की मौजूदा कैबिनेट की अंतिम बैठक होगी. जिसमें विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद CM नीतीश राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित होगा. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी मौजूद रहने की संभावना है.

सरकार गठन को लेकर दिल्ली और पटना में हलचल तेज

सरकार गठन को लेकर दिल्ली और पटना में तेज राजनीतिक हलचल जारी है. दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम बैठक हुई, जिसमें बिहार सरकार के स्वरूप, कैबिनेट की संरचना और प्रमुख चेहरों पर मंथन हुआ. वहीं पटना में जदयू और भाजपा नेताओं की बैठकों का दौर चलता रहा. लोजपा (आर.), हम और रालोमो के नेताओं से भी लगातार बातचीत होती रही.

36 मंत्री बनाए जा सकते हैं

एनडीए के सभी दल आज अपने-अपने विधायक दल के नेता चुनेंगे. इसके बाद गठबंधन की संयुक्त बैठक में औपचारिक रूप से एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बिहार में मुख्यमंत्री सहित कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Also Read: आरजेडी से टिकट कटने पर 25 सीटों का दिया था श्राप, रिजल्ट के बाद वायरल हुआ तेजस्वी के इस नेता का वीडियो

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel