Bihar Politics: बिहार चुनाव के नतीजों के बाद नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी रफ्तार में आ गई है. एनडीए घटक दलों- भाजपा, जदयू, लोजपा (आर.), हम और रालोमो के बीच मंत्रिमंडल के फॉर्मूले पर लगभग सहमति बन चुकी है. मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा और जदयू को लगभग बराबर संख्या में मंत्री पद मिलेंगे. जबकि लोजपा (आर.) के दो और हम तथा रालोमो के एक-एक चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल किए जाएंगे.
CM नीतीश राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा
सोमवार सुबह 11:30 बजे नीतीश सरकार की मौजूदा कैबिनेट की अंतिम बैठक होगी. जिसमें विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद CM नीतीश राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में आयोजित होगा. इस ऐतिहासिक मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी मौजूद रहने की संभावना है.
सरकार गठन को लेकर दिल्ली और पटना में हलचल तेज
सरकार गठन को लेकर दिल्ली और पटना में तेज राजनीतिक हलचल जारी है. दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अहम बैठक हुई, जिसमें बिहार सरकार के स्वरूप, कैबिनेट की संरचना और प्रमुख चेहरों पर मंथन हुआ. वहीं पटना में जदयू और भाजपा नेताओं की बैठकों का दौर चलता रहा. लोजपा (आर.), हम और रालोमो के नेताओं से भी लगातार बातचीत होती रही.
36 मंत्री बनाए जा सकते हैं
एनडीए के सभी दल आज अपने-अपने विधायक दल के नेता चुनेंगे. इसके बाद गठबंधन की संयुक्त बैठक में औपचारिक रूप से एनडीए विधायक दल का नेता चुना जाएगा. बिहार में मुख्यमंत्री सहित कुल 36 मंत्री बनाए जा सकते हैं.

