15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएम नीतीश ने बताया बिहार में कैसा है माहौल, बोले- याद कीजिये क्या स्थिति थी

Bihar Election 2025: बिहार सीएम नीतीश कुमार चुनाव अभियान में जुट गए हैं. आज उन्होंने मुजफ्फरपुर में कहा कि बिहार के लोग आज पुराने दिन को भूल के आगे बढ़ चुके हैं. सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में पिछली सरकार के कार्यकाल पर जमकर हमला बोला.

Bihar Election 2025: सीएम नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने यहां अपने 20 साल के कार्यकाल के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि पहले लोग शाम को घर से बाहर निकलने में डरते थे. आज पूरे बिहार में कोई भय में नहीं रहता है.

बिहार में कैसा माहौल है

नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में कहा, “हमारी सरकार लगातार 20 वर्षों से विकास के कामों में लगी हुई है लेकिन हम लोगों के पहले जो सरकार थी उसकी क्या स्थिति थी वो याद कीजिए. शाम के समय के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे. समाज में कितना विवाद था. शिक्षा की भी यही स्थिति थी. सड़कें बहुत कम थी और बिजली भी बहुत कम घरों में थी. लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सभी लोगों के लिए काम किया. अब किसी प्रकार के डर या भय का वातावरण नहीं है. राज्य में प्रेम भाईचारे और शांति का माहौल है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बताया अगले 5 साल का लक्ष्य

नीतीश कुमार ने आगे कहा, “10 लाख रोजगार की बात थी, अब उसके लिए इतना काम किया गया है कि जहां तक रोजगार की बात है तो 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. हमने तय किया है कि आगामी 5 साल में हम लोग 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.”

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का किया जिक्र

सीएम नीतीश ने मुजफ्फरपुर में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का जिक्र करते हुए कहा, “हाल ही में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना, ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ शुरू की गई. जिसमें हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार की राशि दी जा रही है. अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को ये राशि दी जा चुकी है. शेष महिलाओं को राशि देने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है. जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.”

इसे भी पढ़ें: रितु जायसवाल ने जारी किया राजद कार्यकर्ताओं के नाम संदेश, कहा- मैं एक मामूली मुखिया थी कहना गलत है

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel