11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिराग पासवान ने NDA के सामने रख दी नई शर्त, कहा- मैं लोकसभा की तरह ही विधानसभा चुनाव में भी सीट चाहूंगा

NDA Seat Sharing: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी शर्त रख दी है. उन्होंने कहा कि मैं लोकसभा की तरह ही विधानसभा में वैसी सीटों को लेना चाहूंगा जिस पर शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट दूं.

NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दोनों गठबंधन के बीच खींचतान जारी है. एक तरफ कांग्रेस, वीआईपी और वामदल राजद से ज्यादा सीटों की मांग कर रही है तो दूसरी तरफ जदयू और बीजेपी से हम, लोजपा और रालोमो भी सम्मानजनक सीट देने की बात कह रही है. इसी बीच लोजपा (रा) के चीफ चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग पर गठबंधन के सामने बड़ी शर्त रख दी है.

सीटों की संख्या मायने नहीं रखती

चिराग पासवान ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत में कहा कि उनके जेहन में भी सीटों की संख्या है. सभी पार्टी के समर्थक और नेता ज्यादा सीट चाहते हैं. सीटों की संख्या से अधिक क्वालिटी मायने रखेगी.

चिराग पासवान ने आगे कहा, “मैं लोकसभा की तरह ही विधानसभा में वैसी सीटों को लेना चाहूंगा जिस पर शत प्रतिशत स्ट्राइक रेट दूं. लोकसभा में 100 परसेंट था. विधानसभा में भी 100 परसेंट रखना चाहता हूं. मेरे लिए दो सीटें कम-ज्यादा मायने नहीं रखतीं, लेकिन मेरे लिए वो सीटें मायने रखती हैं जो मैं शत प्रतिशत जीत कर गठबंधन को दे सकूं. मुझे लगता है इसी आधार पर सीटों का बंटवारा होना भी चाहिए.”

लोकसभा चुनाव का क्यों करते हैं जिक्र

चिराग लगभग हर मंच से लोकसभा चुनाव के नतीजों का जिक्र करते हैं. वो अपने गठबंधन के साथ दलों को याद दिलाते हैं कि उनका स्ट्राइक रेट बिहार में सबसे बेहतर था. चिराग की पार्टी को 2024 में 40 में से पांच सीटें मिली थीं. वे खुद तो जीते ही थे साथ ही अन्य चार सीटों पर उनके सारे उम्मीदवारों ने बड़ी जीत दर्ज की थी. यही वजह है कि चिराग अक्सर 100 परसेंट स्ट्राइक रेट का जिक्र करते हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या इस जीत का असर विधानसभा चुनाव में टिकट के बंटवारे में होगा?

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एनडीए में ऐसा हो सकता है सीट शेयरिंग का फार्मूला

बिहार में NDA के पांच दलों के बीच 243 सीटों का बंटवारा होगा. सभी दल की चाहत है कि अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़े. बीते गुरुवार को बिहार सीएम नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात भी हुई है. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक बात हुई.

इस दौरान जदयू और बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. बीजेपी के तरफ से सम्राट चौधरी और संजय जायसवाल और जदयू के तरफ से संजय झा और विजय चौधरी थे. इस बीच एनडीए में सीट शेयरिंग का ताजा आंकड़ा निकलकर आया है. इसके मुताबिक बिहार में 243 में से JDU 102, बीजेपी- 101, एलजेपी (रा)- 28, हम- 7 और आरएलएम- 5 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें: कौन हैं RJD नेता संजय यादव, क्रिकेट में तेजस्वी के साथ बनाना चाहते थे भविष्य, अब लालू परिवार के निशाने पर

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel