21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDA Seat Sharing: बिहार चुनाव में सीट बंटवारे पर चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- सम्मान से समझौता नहीं होगा

NDA Seat Sharing: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. एनडीए और अन्य दलों में सीट बंटवारे की चर्चाएं जोरों पर हैं. लोजपा (रा) चीफ चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर कहा है कि किसी भी हाल में सम्मान से समझौता नहीं होगा.

NDA Seat Sharing: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच एनडीए घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत की चर्चा तेज हो गई है. एनडीए में शामिल लोजपा (रा) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सीट बंटवारे में सम्मानजनक हिस्सेदारी होना जरूरी है. उनका कहा, “सम्मान से समझौता करके कौन किस गठबंधन में रहा है?” पटना में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने नवरात्र के पहले दिन को शुभ बताते हुए कहा कि अब सभी बातें शुभ ही होंगी.

कांग्रेस और राजद पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में इतनी हिम्मत नहीं है कि वह अकेले चुनाव लड़ सके. उन्होंने यह भी कहा कि यह देश की सबसे पुरानी पार्टी है, लेकिन फिर भी अकेले चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाती. उन्होंने कहा कि बिहार की पुरानी पार्टी राजद भी अकेले चुनाव नहीं लड़ती. चिराग ने कहा कि अगर किसी में हिम्मत है, तो अकेले चुनाव लड़कर दिखाए. उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब उनके दल ने अकेले चुनाव लड़ा था, तब उस पर सवाल क्यों नहीं उठाए गए.

महागठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई- चिराग

चिराग पासवान ने कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक को गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई बताया. उन्होंने कहा कि यह बैठक प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के बयान कि कांग्रेस 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, यह भी इसी दबाव का नतीजा है. चिराग ने बताया कि राहुल गांधी राजद के नेता तेजस्वी यादव के साथ कई बार चुनावी यात्रा कर चुके हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के पद को लेकर कांग्रेस की तरफ से कभी सहमति नहीं बनती. सीडब्ल्यूसी में कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे, इसलिए यह केवल दबाव की राजनीति है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

सीट बंटवारे पर राजनीति तेज

चिराग पासवान के बयान से साफ है कि लोजपा (रा) गठबंधन में सीट बंटवारे में सम्मानजनक सीट चाहती है. सूत्रों की माने तो एनडीए के दो प्रमुख दल (बीजेपी और जदयू) ने उन्हें 20 सीटों का ऑफर दिया है. बिहार में आगामी चुनाव में गठबंधन और सीट बंटवारे की राजनीति अब तेज हो गई है और सभी दल अपने-अपने हितों और रणनीतियों पर ध्यान दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:  नवरात्रि में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, बिहार के 22 जिलों में 27 सितंबर तक बारिश का अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel