Bihar Politics: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है और एनडीए गठबंधन में सीट बंटवारे की चर्चा जोरों पर है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने सीट शेयरिंग पर अपनी राय जाहिर की है, जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव के शानदार प्रदर्शन का हवाला देते हुए कहा कि सीट बंटवारा प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए.
सीट शेयरिंग में सबका ध्यान रखा जाना चाहिए: शांभवी
बिहार की राजधानी पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हम 100 प्रतिशत स्ट्राइक रेट लेकर आए. अच्छी सीट शेयरिंग हुई, सबकुछ अच्छा रहा, हमने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में भी अच्छी सीट शेयरिंग होगी और हम मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के आधार पर ही विधानसभा चुनाव में भी सीट शेयरिंग होनी चाहिए. सीट शेयरिंग में सम्मान का ध्यान भी रखा जाना चाहिए.
विपक्ष पर बोला हमला
वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर लोजपा (रामविलास) सांसद ने कहा कि गठबंधन के आंतरिक संवाद के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन अगर इंडी गठबंधन बिना सीएम उम्मीदवार के आगे बढ़ता है, तो यह उनकी हार होगी. उन्होंने सवाल उठाया कि बिना स्पष्ट नेतृत्व के गठबंधन किस आधार पर सरकार बनाने के लिए समर्थन मांग रहा है और किसके नेतृत्व में काम करेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बिहारियों का अपमान करती है कांग्रेस
शांभवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर सवाल उठाने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन का नेतृत्व खुद अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है. उन्होंने राजद और कांग्रेस पर बिहार को जंगलराज में धकेलने का आरोप लगाया, खासकर राजद पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी वजह से बिहार बदहाली की ओर गया. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा, यह कहते हुए कि वह उन लोगों को बिहार लाती है, जो यहां के लोगों का अपमान करते हैं, और इसके पीछे राजद का हाथ है.
इसे भी पढ़ें: Bihar: पति के नौकरी जाने से परेशान थी पत्नी, सुबह-सुबह उठाया खौफनाक कदम

