19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पति के नौकरी जाने से परेशान थी पत्नी, सुबह-सुबह उठाया खौफनाक कदम

Bihar: मृतका के पति विकास कुमार ने बताया कि वह पहले प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद से दोनों के बीच में अक्सर झगड़ा होता था. इस बीच मृतका ने बुधवार सुबह जहर खाकर जान दे दिया. वहीं, मायके वालों ने दामाद पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

Bihar: बिहार के भागलपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति की नौकरी जाने और बेरोजगारी से परेशान होकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली. मामला नाथनगर थाना क्षेत्र के मधुसूदनपुर के गनौराबादरपुर गांव का है, जहां सोमवार देर रात 26 वर्षीय सुनैना देवी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. 

बाथरूम में जाकर खाया मृतका ने खाया जहर: पति 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुनैना और विकास के बीच घरेलू खर्च और आमदनी को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे. कई बार बात इतनी बढ़ जाती थी कि हाथापाई की नौबत आ जाती थी. सोमवार शाम भी इसी मुद्दे पर दोनों में तीखी बहस हुई, जिसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में सो गए. सुबह के समय सुनैना बाथरूम गई, जहां उसने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया. काफी देर तक बाहर न आने पर विकास ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन जब अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़कर अंदर गया. वहां सुनैना बेहोश पड़ी थी. 

पति की नौकरी जाने से परेशान थी मृतका 

मृतका के पति विकास कुमार ने बताया कि वह पहले प्राइवेट नौकरी करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद से मजदूरी कर किसी तरह परिवार चला रहा था. इसी बात को लेकर घर में आए दिन विवाद होते थे, जिससे पारिवारिक तनाव लगातार बढ़ता जा रहा था.

मायके वालों ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप 

पति के मुताबिक, उसने अपनी पत्नी को तुरंत इलाज के लिए मायागंज अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बेटी का शव देखते ही मृतका की मां सदमे से मौके पर ही बेहोश हो गईं, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुनैना के मायके वालों ने अपने दामाद पर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस को शिकायत का इंतजार 

मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि पति से झगड़े के बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल मृतका के मायके पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: अगले 3 घंटे के दौरान होगी जोरदार बारिश! इन जिलों के लिए जारी किया गया अलर्ट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel