13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Chunav 2025 : चुनाव प्रचार करने आए बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, पूर्व सांसद ने जारी किया वीडियो

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए आए बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर की मौसम खराब होने की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू प्रत्याशी राधा चरण साह के समर्थन में प्रचार करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह भोजपुर पहुंचे थे. यहां जनसभा खत्म करने के बाद वह जैसे ही उन्होंने रोहतास के दिनारा जाने के लिए अपने हेलिकॉप्टर से उड़ान भरा. मौसम अचानक से खराब हो गया. इसके बाद सिंह के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. 

बारिश की वजह से करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग 

जानकारी के मुताबिक, संदेश से जनसभा के बाद दिनार जाने के लिए जैसे ही पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी. बारिश के बीच तेज हवा की वजह से संतुलन बिगड़ने लगा. इसके बाद उनके हेलिकॉप्टर की खेत में ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना छोटकी सासाराम और सरफाफर गांव के बीच की है. विजिबिलिटी बेहद कम हो जाने पर पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए खेत में हेलिकॉप्टर उतार दिया. 

खेतों की तरफ दौड़े लोग 

खेत में हेलिकॉप्टर के उतरते ही दर्जनों ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े. इस दौरान लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन जल्द ही स्थिति संभाल ली गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सावधानी बरतते हुए आसपास के इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बाद में मौसम ठीक न होने की वजह से पूर्व सांसद को गाड़ी से अपनी अगली सभा के लिए रवाना हो गए.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

बृजभूषण शरण सिंह ने जारी किया वीडियो 

दिनारा के लिए रवाना होने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने एक वीडियो जारी करके लोगों को बताया कि मौसम खराब होने के कारण उनके हेलिकॉप्टर की  इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं. किसी को भी किसी भी तरह के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. 

इसे भी पढ़ें : Mokama : लालू यादव के पूर्व करीबी की हत्‍या पर बरसे तेजस्‍वी, बोले आचार संहिता लगी है और लोग हथियार लेकर घूम रहे

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel