19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार, प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी, बोले- यात्रा का बिहार की जनता से कोई…

BJP on Voter Adhikar Yatra: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायवाल ने ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को जनता से असंबंधित बताते हुए INDI गठबंधन पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि यात्रा के मंच से पीएम मोदी की स्वर्गीय माताजी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे गए. जायवाल ने चेतावनी दी कि जनता इसका जवाब देगी और भाजपा विकास व संगठन के दम पर विपक्ष की राजनीति को बेनकाब करेगी.

BJP on Rahul Gandhi and Tejashwi Yadav: बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायवाल ने विपक्षी दलों की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस यात्रा से बिहार के आम मतदाताओं का कोई लेना-देना नहीं है. यह सिर्फ INDI गठबंधन के कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम बनकर रह गया है, जिसमें वे अपने-अपने नेताओं का स्वागत करने के लिए सड़क पर उतरे.

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ? 

दिलीप जायवाल ने आरोप लगाया कि यात्रा के दौरान INDI गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माताजी को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहे गए. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सत्ता और मंच के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की बेचैनी इतनी बढ़ गई है कि वे किसी दिवंगत मां के बारे में इस तरह की अपमानजनक बातें करेंगे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह न सिर्फ लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन है बल्कि सामाजिक मूल्यों पर भी आघात है.

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दी चेतावनी  

भाजपा नेता ने चेतावनी दी कि जनता ऐसे बयानों को कभी माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा, “बिहार की जनता सब देख रही है. परिवार और मातृत्व पर हमला करने वालों को जनता चुनाव में जवाब देगी. विपक्ष जनता का विश्वास जीतने में नाकाम रहा है, इसलिए अब वह निजी हमलों और अनर्गल बयानबाजी पर उतर आया है.”

Also read: “चीन और अमेरिका में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर गद्दी छोड़…” राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का सरकार पर जोरदार प्रहार 

भाजपा ने किया बड़ा दावा 

जायवाल ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और बिहार के विकास की दिशा तय हो चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन और कार्यकर्ताओं के बूते जनता के बीच जाएगी और विपक्ष के झूठ और अपमानजनक राजनीति का करारा जवाब देगी. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान साफ करता है कि ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को लेकर सियासी बयानबाजी और तेज होगी. जहां INDI गठबंधन इसे जनता की आवाज बता रहा है, वहीं भाजपा इसे सिर्फ राजनीतिक नौटंकी करार दे रही है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel