21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP प्रवक्ता ने शाहाबाद में दी बड़ी चुनौती, बोले- यहां किसी की औकात नहीं है…

BJP Spokesperson in Bihar: रोहतास में भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने कांग्रेस और राजद पर हमला करते हुए लालू प्रसाद यादव की जमानत पर सवाल उठाए और राहुल-तेजस्वी की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को भ्रामक करार दिया. उन्होंने कहा कि बिहार में वोट चोरी संभव नहीं है. आलोक ने गांधी-लालू परिवार की राजनीति को समाप्तप्राय बताया और पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की.

BJP Spokesperson Big Statement in Bihar: भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने शनिवार को रोहतास में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि लालू प्रसाद यादव स्वास्थ्य कारणों से जमानत पर बाहर हैं, लेकिन अब वह राजनीतिक रूप से सक्रिय हो गए हैं. आलोक ने कहा, “जब लालू यादव सक्रिय राजनीति कर सकते हैं तो फिर उन्हें जेल की अपनी सज़ा पूरी करनी चाहिए. कोर्ट को देखना चाहिए कि आखिर वह स्वस्थ हो गए हैं या नहीं.”

राहुल गांधी के यात्रा को बताया भ्रामक 

इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ को भी पूरी तरह से भ्रामक करार दिया. आलोक ने कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा, “हम लोग शहाबाद की धरती पर बैठे हैं. यहां का एक-एक इंसान अपने वोट को लेकर इतना जागरूक है कि सुबह-सुबह गांवों में लोग लाइन लगाकर मतदान करने जाते हैं. यहां किसी की औकात नहीं है कि वह दूसरे की जगह वोट डाल सके. अगर कोई कोशिश करता है तो गांवों में झगड़ा-मारपीट हो जाती है. यहां हर वर्ग कमजोर से लेकर मजबूत तक वोट डालने जाता है. कई बार तो मजबूत वर्ग का वोट भी नहीं पड़ पाता. ऐसे में इस इलाके में वोट चोरी की बात करना और वही से यात्रा शुरू करना, इससे बड़ा फर्जीवाड़ा और क्या हो सकता है?”

कांग्रेस-RJD पर साधा निशाना 

भाजपा प्रवक्ता ने गांधी और लालू परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “गांधी परिवार हमेशा खुद को सिस्टम से बड़ा मानता है और लालू परिवार खुद को ही सिस्टम समझता है. यही एकाधिकार मानसिकता भारतीय राजनीति की सबसे बड़ी समस्या रही है. जनता अब इस मानसिकता को खत्म कर रही है. लालू परिवार का राजनीतिक अध्याय लगभग खत्म हो चुका है. गांधी परिवार में अभी थोड़ी जान बाकी है लेकिन बिहार चुनाव में उसका भी अंत हो जाएगा.”

बिहार के मतदाता सजग: आलोक 

उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जिस मुद्दे को उठाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं, वह जनता के सामने टिकने वाला नहीं है. आलोक ने कहा, “बिहार में मतदाता इतने सजग हैं कि यहां वोट की चोरी संभव ही नहीं। यहां के लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं. यही वजह है कि राहुल-तेजस्वी की यह यात्रा एक असफल राजनीतिक स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं है.”

Also read: राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ रविवार से, तेजस्वी यादव ने जारी किया कैंपेन सॉन्ग

SIR पर क्या बोले अजय आलोक ? 

अजय आलोक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी प्रशंसा करते हुए कहा कि देश की जनता लगातार कांग्रेस और राजद जैसे दलों की राजनीति को नकार रही है. उन्होंने कहा कि बिहार ही अब पूरे देश को दिशा दिखाएगा. “उन्होंने SIR पर हंगामा बिहार से शुरू किया है, और अब यही बिहार पूरे देश को राह दिखाने वाला है.”

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel