11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP Candidates Second list: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, अलीनगर से मैथिली, बक्सर से आनंद मिश्रा को मिला टिकट

BJP Candidates Second list: भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने 12 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. बीजेपी ने मंगलवार को पार्टी में शामिल हुई मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है.

BJP Candidates Second list: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार शाम 5 बजे अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में पार्टी ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर और बक्सर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व IPS आनंद मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है.

BJP की दूसरी लिस्ट में इनको मिली जगह 

BJP ने दूसरी लिस्ट में लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, बीजेपी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ चुके असम कैडर के पूर्व आईपीएस अफसर आनंद मिश्रा को पार्टी ने बक्सर से उम्मीदार बनाया है. इसके साथ ही हायाघाट से राम चंद्र प्रसाद, मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, गोपालगंज से सुभाष सिंह, बनियापुर से केदारनाथ सिंह, छपरा से छोटी कुमारी, सोनपुर से विजय कुमार सिंह, रोसरा से बीरेंद्र कुमार, बाढ़ से सियाराम सिंह, अगिआंव से महेश पासवान और शाहपुर से राकेश ओझा को टिकट मिला है.

मंगलवार को ज्वाइन किया BJP, बुधवार को मिला टिकट

मैथिली ठाकुर एक दिन पहले ही दिलीप जायसवाल की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुई. पहले इनकी मधुबनी जिले की बेनीपट्टी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन पार्टी ने यहां से विनोद नारायण झा को टिकट दे दिया. इसके बाद जब बुधवार को पार्टी ने दूसरी लिस्ट जारी की तो अपने कद्दावर नेता मिश्रीलाल यादव का टिकट काटकर मैथिली को अलीनगर से टिकट थमाया है.  

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अब तक 83 उम्मीदवारों के नाम का एलान

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की थी. पहली लिस्ट में पार्टी ने 71 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था और आज 12 उम्मीदवारों के नाम के एलान के साथ ही बीजेपी ने अपने हिस्से कि 101 में से 83 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे नतीजे

बिहार में मुख्य मुकाबला भाजपा नीत एनडीए और महागठबंधन के बीच है. हालांकि, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के मैदान में उतरने से बिहार में चुनावी लड़ाई दिलचस्प हो चुकी है. बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में होगा, जिसके नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: कौन हैं सुजीत पासवान? जिनके लिए BJP ने काट दिया अपने चहेते विधायक का टिकट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel