22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BJP का कांग्रेस पर जोरदार प्रहार, रविशंकर प्रसाद बोले-  भाई आए, बहन आईं, दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

BJP on Congress: बिहार में राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा की मौजूदगी से कार्यकर्ताओं में जोश दिखा, लेकिन भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने इसे बेअसर बताते हुए राहुल गांधी पर झूठ बोलने और संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने चेताया कि बिहार की जनता कांग्रेस को जवाब देगी. यह यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त होगी.

BJP MP Ravi Shankar Prasad on Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रही इंडिया ब्लॉक की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में मंगलवार को सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुईं. उनकी मौजूदगी से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिला. हालांकि, प्रियंका गांधी वाड्रा के शामिल होने पर भाजपा ने कड़ा प्रहार किया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भाई आए, बहन आईं, दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. फिर से वही गलत बयानबाजी करेंगे.

रविशंकर प्रसाद ने क्या कहा ? 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने एफिडेविट क्यों नहीं फाइल किया? क्योंकि उन्हें पता था कि झूठ बोलने पर कार्रवाई होगी. पेगासस और राफेल मामले में भी वही रवैया अपनाया. मीडिया, CBI, CAIG और अब चुनाव आयोग तक को गाली देना राहुल गांधी की आदत बन गई है. उनका एक ही मंत्र है, ‘ना कायदा सही, ना कानून सही, जो राहुल कहे वही सही’ लेकिन, देश ऐसे नहीं चलेगा.

राहुल गांधी को दी चेतावनी 

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी और कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार की जनता इनकी झूठी बातों का करारा जवाब देगी. वहीं, उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के उस बयान पर भी नाराजगी जताई, जिसमें बिहार के DNA पर सवाल उठाए गए थे. उन्होंने कहा कि बिहार के डीएनए में सम्राट अशोक की विरासत है. बिहार के DNA में महात्मा गांधी की प्रेरणा है. गांधी जब महात्मा बने तो वह चंपारण आए थे और यहीं से सत्याग्रह शुरू किया था. मैं रेवंत रेड्डी से आग्रह करूंगा कि थोड़ा बिहार को जान लें.

Also read: “एयरपोर्ट पर लगे मार्बल में अपना…” प्रियंका गांधी के चेहरे पर JDU प्रवक्ता ने कह दी ये बात  

01 सितंबर को होगा यात्रा का समापन 

बता दें कि बिहार में इंडिया ब्लॉक ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली है. इसमें RJD के नेता तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के नेता शामिल हो रहे हैं. मंगलवार को यात्रा के दसवें दिन की शुरुआत सुपौल जिले से हुई. सोमवार को इस यात्रा को ब्रेक दिया गया था. राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई थी. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी. एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा. यह यात्रा औरंगाबाद, गया, शेखपुरा, कटिहार, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर होते हुए सुपौल पहुंची.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel